लखनऊ की गर्मी में नहीं आएगी कमी, 44 डिग्री के बाद अभी और चढ़ेगा पारा

0
248

द लीडर | कुछ हफ्तों से लगातार प्रचंड गर्मी का सामना कर‌ रहे लखनऊवासियों को अभी एक हफ्ते तक और इस भीषण गर्मी का सामना करना पड़ेगा. मौसम विभाग का कहना है कि 15 जून के बाद मौसम ठीक होगा या नहीं होगा इस पर कुछ कहा नहीं जा सकता है. मौसम विभाग ने अभी मानसून की दस्तक पर भी खुलकर बात नहीं की है. मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता का यही कहना है कि इस एक हफ्ते के बाद ही मौसम में आ रहे बदलाव को देखने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.

हालांकि लगातार आसमान से आग बरसने के कारण लखनऊ की सड़कों पर दोपहर 12:00 बजे से लेकर शाम 4:00 बजे तक सन्नाटा ही नजर आता है. बहुत जरूरी हो तभी लोग घर से बाहर निकलते नजर आते हैं. लखनऊ का तापमान लगातार 44 डिग्री सेल्सियस के ऊपर बना हुआ है और आने वाले अगले 1 हफ्ते तक भी 40 डिग्री तापमान बने रहने की संभावना जताई जा रही है.

अब तक का सबसे गर्म दिन

गुरुवार जून में अब तक का सबसे गर्म दिन रहा. दिन का पारा 44 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. यह सामान्य तापमान से 4 डिग्री अधिक है. वहीं, रात का तापमान 28.1 डिग्री सेल्सियस रहा। लखनऊ में शुक्रवार को भी शहर का पारा 44 डिग्री के करीब रह सकता है. आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक जेपी गुप्ता के मुताबिक अगले दो दिन मौसम शुष्क बना रहेगा और हीट वेव के हालात रहेंगे. लखनऊ में 13 जून के बाद से मौसम बदल सकता है. बादलों की आवाजाही के कारण तपिश से थोड़ी राहत मिलेगी.


यह भी पढ़े – देश में ईंधन, खाद्यान्न, उर्वरक का संकट और भुखमरी : रूस यूक्रेन जंग का असर


सड़कों पर पसरा सन्नाट

लखनऊ की गोमती नगर सड़क हो गया हजरतगंज चौराहा या फिर बर्लिंगटन चौराहा,अंबेडकर पार्क के आस पास का क्षेत्र लोगों से गुलजार रहता था,लेकिन इन दिनों यहां पर सन्नाटा पसरा हुआ है.ज्यादातर लोग दोपहर 12:00 बजे से लेकर शाम 4:00 बजे तक अपने घरों में रहना पसंद कर रहे हैं.सड़कों पर लोगों की आवाजाही पहले के मुकाबले कम हो गई है.

पूरे प्रदेश में यहां यहां बढ़ा पारा

प्रदेश के कई जिलों में दिन के तापमान में 5 से 6 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी देखी गई. सुलतानपुर में 6.6 डिग्री की बढ़त के साथ पारा 45 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. इसी तरह वाराणसी में दिन का तापमान 45.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ जो सामान्य से 5.8 डिग्री अधिक रहा. 45.8 डिग्री के साथ कानपुर सबसे गर्म रहा, जबकि प्रयागराज में दिन का तापमान 45.7 डिग्री और फतेहपुर 44.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)