द लीडर हिंदी: बांग्लादेश में प्रदर्शनकारी द्वारा प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफे की मांग को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. खबर मिल रही है. बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख़ हसीना और उनकी बहन ने देश छोड़ दिया है और वो ‘सुरक्षित जगह’ पर चली गई हैं.मिली जानकारी के मुताबीक प्रधानमंत्री आवास में प्रदर्शनकारियों की भीड़ दाखिल हो गई है.अब बांग्लादेश में सेना कमान संभाल सकती है. क्योकि शेख हसीना पीएम पद से इस्तीफा दे सकती हैं .
बता देंबांग्लादेश में आरक्षण विरोधी आंदोलन आज सोमवार को और भी ज्यादा तेज हो गया है.हजारों प्रदर्शनकारी प्रधानमंत्री शेख हसीना के प्रधानमंत्री आवास घुस चुके हैं. इस बीच PM हसीना के प्रधानमंत्री आवास छोड़ने के दावे किए जा रहे हैं. वही रॉयटर्स ने बताया है कि इन खबरों के बीच प्रधानमंत्री हसीना एक सैन्य हेलीकॉप्टर से भारत के लिए रवाना हो गई हैं. बता दे इससे पहले बांग्लादेश में जुलाई महीने से छात्र ही आंदोलन कर रहे हैं.
छात्रों की मांग है कि देश में ज़्यादातर बड़े सरकारी नौकरी में मौजूद आरक्षण को ख़त्म किया जाए. हालाँकि छात्रों के आंदोलन के बाद शेख़ हसीना सरकार ने कुछ कोटे को कम ज़रूर किया है, लेकिन लगातार जारी हिंसा के बीच छात्र प्रधानमंत्री शेख़ हसीना के इस्तीफ़े की मांग पर अड़े हुए थे. छात्रों के हिंसक आंदोलन में बांग्लादेश में अब तक क़रीब 300 लोगों की मौत हो चुकी है. रविवार से छात्रों ने ‘सविनय अवज्ञा’ आंदोलन की अपील कर रखी थी.इसमें लोगों से सरकारी टैक्स ने देने की अपील की गई है.https://theleaderhindi.com/five-years-have-passed-since-the-removal-of-article-370-in-jammu-and-kashmir-know-what-mehbooba-mufti-said/