कुछ ऐसे सितम ढाने लगी गर्मी, बरेली में बच्चे-शिक्षिका बेहोश

0
59

द लीडर हिंदी : यूपी के ज़िला बरेली में बिजली की क़िल्लत के बीच स्कूलों में बच्चे और उन्हें पढ़ाने वाले टीचर बेहाल होने लगे हैं. कई स्कूलों से ऐसे वीडियो सामने आए हैं, जो अभिभावकों को मुश्किल में डालने और शिक्षा विभाग के साथ प्रशासनिक अफसरों को फिक्रमंद कर देने वाले हैं. कुछ स्कूलों में पढ़ते वक़्त बच्चे और उन्हें पढ़ी रही एक टीचर बेहोश हो गईं. यह वीडिया आंवला तहसील के ब्लाक आलमपुर जाफ़राबाद का है. बता दें टीचर राखी गुप्ता कुर्सी पर बैठी पानी पी रही थीं. इसी दौरान कुर्सी से नीचे गिरीं और बेहोश हो गईं. स्कूल में खलबली मच गई. फौरन ही साथी टीचरों ने उन्हें होश में लाने के प्रयास शुरू कर दिए. बाद में उन्हें कार से अस्पताल ले जाया गया.

ताख़तपुर और निसोई में कुछ बच्चे गर्मी की ज़्यादती से बेहोश हुए हैं. एक छात्रा को उल्टी की शिकायत होने पर उसे अभिभावकों को फोन पर बुलाने के बाद घर भेज दिया गया. शहर के एजाज़नगर, किशोर बाज़ार के स्कूल में भी गर्मी से छात्रों के बेहोश होने की जानकारी मिली है. ऐसे में स्कूलों में समय बदले जाने की मांग भी उठने लगी है. शिक्षक संगठनों से बीएसए से मांग भी की है कि सुबह 8 बजे से दोपहर दो बजे तक के समय को बदला जाए. दो बजे तक गर्मी बहुत ज़्यादा हो जाती है. छुट्टी के बाद घर जाते वक़्त भी बच्चे तेज़ धूप से बेहाल हो रहे हैं.https://theleaderhindi.com/indian-army-taught-a-lesson-to-pakistanis-on-loc-one-terrorist-killed-in-encounter/