अफगानिस्तान के काबुल में परवान गुरुद्वारे पर आतंकी हमला, 1 की मौत

0
310

द लीडर | अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के करते परवान गुरुद्वारा साहिब पर आतंकी हमला होने की खबर है. सूत्रों के मुताबिक ये हमला शनिवार सुबह 6 बजे हुआ है. काबुल से मिल रही सूचना के मुताबिक फिलहाल गुरुद्वारा अब आतंकियों के कब्जे में है. इस हमले में एक शख्स की मौत हुई है और दो लोग घायल हैं. हमले में मारे गए शख्स के बारे में सूचना मिल रही है कि वह गुरुद्वारे का गार्ड है.

इस हमले में ISIS के आतंकियों के शामिल होने का संदेह है. अफगानिस्तान में गुरुद्वारे पर आतंकी हमले को लेकर मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि ‘हम काबुल में एक पवित्र गुरुद्वारे पर हुए हमले की खबरों से बेहद चिंतित हैं. हम स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं और घटना के बारे में विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा कर रहे हैं.’


यह भी पढ़े –अफगानिस्तान के काबुल में परवान गुरुद्वारे पर आतंकी हमला, 1 की मौत


एक के बाद एक 13 बम विस्फोट हुए

अफगानिस्तान के टेलीविजन चैनल टोलो न्यूज के अनुसार इस हमले में एक के बाद एक 13 बम विस्फोट हुए. घंटों तक गुरुद्वारे से धूंआ निकलता रहा. इस हमले में एक सिख नागरिक सविंदर सिंह की मौत हो गई. जबकि गुरुद्वारे की सुरक्षा में तैनात एक मुस्लिम जवान की भी जान गई. आतंकी हमले के बाद आईएसकेपी ने एक नया संदेश जारी किया है. जिसमें उन्होंने इस हमले की जिम्मेदारी ली.

विदेश मंत्रालय ने जताई चिंता

विदेश मंत्रालय (एमईए) ने ट्वीट किया, ”हम काबुल शहर में एक पवित्र गुरुद्वारे पर हुए हमले की घटना से बहुत चिंतित हैं. हम स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं और आगे की घटना के बारे में अधिक जानकारी की प्रतीक्षा कर रहे हैं.”

इससे पहले भी गुरुद्वारा पर हो चुका हमला

पिछले अक्तूबर में, तालिबान के सत्ता में आने के कुछ महीने बाद, अज्ञात बंदूकधारियों ने गुरुद्वारा करते परवन पर धावा बोल दिया था और संपत्ति में तोड़फोड़ की थी. तब से, अफगान सिख भारत को बचाए जाने की अपील कर रहे हैं.

(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)