स्वाति मालीवाल ने केजरीवाल को लिखी चार पेज चिट्ठी, कहा- पिछले छह महीने से किसी को सैलरी नहीं दी गई

0
12

द लीडर हिंदी : आम आदमी पार्टी (आप) राज्यसभा सांसद और दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) की पूर्व प्रमुख स्वाति मालीवाल ने केजरीवाल सरकार को फिर निशाने पर लिया है. स्वाति मालीवाल ने मंगलवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर महिला आयोग की अनदेखी करने का आरोप लगाया है. ताजा मामले में उन्होंने दिल्ली सरकार पर महिला आयोग को कमजोर करने का आरोप लगाया है. उन्होंने इस मामले को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखा है.चार पेज की केजरीवाल को लिखी चिट्ठी ने स्वाति मालीवाल ने लिखा है कि जब से मैंने दिल्ली महिला आयोग के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया है. तब से दिल्ली सरकार के मंत्रियों और अफसरों ने आयोग के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.उन्होंने आगे लिखा कि पिछले छह महीने से किसी को सैलरी नहीं दी गई है.

बजट 28.5 प्रतिशत कम कर दिया है.181 हेल्पलाइन वापिस ले ली गई है. अध्यक्ष और दो मेम्बर की पोस्ट भरने के लिए कोई कार्य नहीं किया गया है. साथ ही दलित मेम्बर की पोस्ट डेढ़ साल से खाली है.उन्होंने कहा कि मेरे जाते ही हर संभव कोशिश की जा रही है महिला आयोग को फिर से एक कमजोर संस्थान बनाने की. महिलाओं से दिल्ली सरकार क्यों दुश्मनी निकाल रही है. स्वाति मालीवाल ने केजरीवाल को लिखी चिट्ठी में जवाब मांगा है.वही मालीवाल ने एक्स पर लिखा, “पिछले छह महीने से किसी भी कर्मचारी को वेतन नहीं दिया गया है, बजट में 28.5 प्रतिशत की कटौती की गई है.