Superstar singer 2 की ट्रॉफी जोधपुर के मोहम्मद फैज के नाम

The leader Hindi: सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले सिंगिंग रियलिटी शो ‘सुपरस्टार सिंगर 2‘ का 3 सितंबर को ग्रैंड फिनाले था। इसमें टॉप 6 कंटेस्टेंट्स के बीच मुकाबला था। धर्मकोट से मणि, पश्चिम बंगाल से प्रांजल विश्वास, जोधपुर से मोहम्मद फैज, केरल से आर्यानंद आर बाबू और ऋतुराज ने अपनी गायिकी से सभी का मन मोह लिया। लेकिन बाजी 14 साल के मोहम्मद फैज ने मारी। उन्होंने अपने हुनर से सभी को चारों खाने चित्त कर दिया और 15 लाख रुपये अपने नाम कर लिए।

इसके अलावा उन्हें एक चमचमती ट्रॉफी भी मिली है।Superstar Singer 2 में मणि को रनर-अप घोषित किया गया। उन्हें 5 लाख रुपये बतौर प्राइज मनी दिया गया। शो को हिमेश रेशमिया, अलका याग्निक और जावेद अली ने जज किया था और आदित्य नारायण ने होस्ट किया था। ‘

 

 

बॉम्बे टाइम्स’ से खास बातचीत में मोहम्मद फैज ने अपनी खुशी जाहिर की है। बताया है, ‘जब मुझे शो का विनर घोषित किया गया, मेरे आसपास खड़े लोग रो रहे थे और तालियां बजा रहे थे। मेरे मामा ने तो मुझे स्टेज पर ही ऊपर उठा लिया। मेरे पापा भारत से बाहर रहते हैं। मैंने उनसे भी बात की और वह बहुत ज्यादा खुश थे। मेरी मां और बहन की आखों में भी खुशी से आंसू थे। यह सब देख मुझे बहुत अच्छा लगा कि लोगों को मुझपर गर्व है।’

 

फैज ने आगे कहा कि उनको जीतने का कोई प्रेशर नहीं था। वह पिछले कुछ दिनों से एकदम शांत रहने का प्रयास कर रहे थे। वह कहते हैं, ‘मैंने कभी भी कॉम्पटीशन और फिनाले के बारे में नहीं सोचा। मेरे लिए, हम सभी सीखने और म्यूजिक को परफॉर्म करने पर फोकस कर रहे थे। हमने कभी एक-दूसरे को कम्पीट करने के लिए नहीं गाया। यहां तक कि मेरे दिमाग में भी मैं खुद से ही मुकाबला कर रहा था। हर वक्त मैं हर बार से अच्छा परफॉर्म करना चाहता था। इसलिए मैंने अपनी स्किल्स पर काम किया। क्योंकि मुझे खुद को ही हराना था।’मोहम्मद फैज ने बताया कि उनका पसंदीदा जॉनर सूफी, गज़ल और रोमांटिक है। वह खुद को वर्सटाइल सिंगर कहना चाहते हैं। एक कलाकार के तौर पर सभी तरह के गाने गाना चाहते हैं।

 

बता दें कि फैज की मेंटर इंडियन आइडल की एक्स रनर अप अरुणिता कांजीलाल थीं। खुद फैज अभी 9वीं क्लास में हैं। वह गाने और पढ़ाई दोनों को बैलेंस करना चाहते हैं। वह अपना रियाज जारी रखेंगे और दर्शकों से कनेक्टेड भी रहेंगे।

 

ये भी पढ़े:

भाजपा सांसद पर FIR के बाद IAS अफ़सर मंजूनाथ भजंत्री पर देशद्रोह का केस, प्रशांत भूषण बोले-ये सुप्रीमकोर्ट की अवमानना

Related Posts

हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद भी इसराइल के हमले जारी, लेबनान से सटी सीमा पर टैंक तैनात किये

द लीडर हिंदी: हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत के बाद भी रविवार को लेबनान में इसराइल के हमले जारी हैं. लेबनान से सटी सीमा पर इजराइल ने टैंक तैनात…

दिल्ली में बेखौफ बदमाश ने पुलिसकर्मी को कार से कुचला, फिर 10 मीटर तक घसीटा, मौत

द लीडर हिंदी: राजधानी में बेखौफ अपराधियों के हौसले बुलंद है. ये बदमाश लगातार शहर में कई वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. इनको पुलिस का भी खौफ नहीं रहा.…