उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड के 11 सदस्य निर्विरोध निर्वाचित

0
185

उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड के 11 सदस्यों का निर्वाचन संपन्न हो गया है। सभी सदस्य निर्विरोध चुने गए है। 9 मार्च को सभी 11 सदस्यों की  मीटिंग भी बुलाई गई है। बोर्ड में चुने गए सदस्यों के संबंध में प्रमुख सचिव बीएल मीणा ने  आदेश जारी किया है।

अमरोहा के सांसद कुंवर दानिश अली यूपी सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड के निर्विरोध सदस्चुय ने गए। सांसद कोटे की दो सीट पर अमरोहा से तथा मुरादाबाद के सांसद एचटी हसन भी निर्विरोध सदस्य निर्वाचित हुए है। एमएलए व एमएलसी कोटे से परवेज अली व इकबाल महमूद के नामांकन वापस लिए जाने पर नफीस अहमद व अबरार अहमद भी निर्वाचित हुए। वहीं अध्यक्ष का निर्वाचन अब इन सदस्यों के जरिये किया जायेगा।

कुंवर दानिश अली, डॉ एचटी हसन, अबरार अहमद, नफीस अहमद, अब्दुल रज्जाक खां, इमरान मदूद खां, अदनान फारुख शाह, जुफर अहमद फारुकी, सबीहा अहमद, मौलाना नईम उर रहमान सिद्दीकी, डॉ तबस्सुम खान सेंट्रल वक्फ बोर्ड की सदस्य बनी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here