पाकिस्तान में शहबाज बनेंगे प्रधानमंत्री, जरदारी को मिलेगी राष्ट्रपति की जिम्मेदारी, बनी सहमति

द लीडर हिंदी : पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में नई सरकार बनाने का रास्ता साफ हो गया है.काफी जद्दोजहद के बाद नवाज़ और बिलावल की पार्टी में सहमति बनी है. वही शहबाज़ पीएम और ज़रदारी राष्ट्रपति बनेंगे.पाकिस्तान में हुए आम चुनाव पर देश विदेश के लोगों की नजरे बनी थी. किसकी सत्ता पाक में काबिज होगी इसके कयास लगाए जा रहे थे. आखिर कार वो इंतजार भी खत्म हुआ.

विवादित चुनाव के बाद नई सरकार के गठन लेकर हो रहा इंतज़ार ख़त्म होने जा रहा है. दो प्रमुख पार्टियों ने नई सरकार के गठन के लिए समझौते का औपचारिक एलान कर दिया है.बता दें बिलावल भुट्टो और नवाज शरीफ पार्टी की पार्टी के बीच समझौता तय हो गया है.पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के बीच सरकार गठन को लेकर जारी बातचीत आखिरकार रंग लाई और दोनों दलों के बीच नयी गठबंधन सरकार बनाने को लेकर समझौता हो गया है. इसकी जानकारी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने दी.

बता दें पाकिस्तान में आठ फरवरी को चुनाव हुए थे.जिसको काफी समय बीत गया है. लेकिन अब तक पाकिस्तान में नई सरकार का गठन नहीं हो पाया है.वही अब इस बीच पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो और पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के प्रमुख नवाज शरीफ के बीच नई सरकार बनाने की शर्तों पर सहमति बन गई है. और धुंधली तस्वीर साफ नजर आने लगी.

मंगलवार देर रात पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो-जरदारी ने एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में घोषणा की कि पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के अध्यक्ष शहबाज शरीफ (72) प्रधानमंत्री पद संभालेंगे, वहीं पीपीपी के सह-अध्यक्ष आसिफ जरदारी (68) दूसरी बार देश के राष्ट्रपति बनेंगे.

इस दौरान बिलावल ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘‘ पीपीपी और पीएमएल-एन के पास पर्याप्त संख्या बल है और (अब) हम सरकार बनाने की स्थिति में हैं’’

ये भी पढ़ेंhttps://theleaderhindi.com/delhis-jama-masjid-will-get-a-new-shahi-imam-on-february-25-dastarbandi-ceremony-will-take-place/

उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) समर्थित उम्मीदवार और सुन्नी इत्तेहाद काउंसिल (एसआईसी) केंद्र में सरकार बनाने के लिए संसद में बहुमत हासिल नहीं कर सके.इस दौरान शहबाज शरीफ ने कहा कि पीपीपी के साथ सरकार बनाने के लिए उनकी पार्टी पीएमएल-एन के पास अब ‘‘आवश्यक संख्या बल’’ है. साथ ही उन्होंने वार्ता के सकारात्मक निष्कर्ष के लिए दोनों दलों के नेतृत्व को धन्यवाद दिया.

जानिए किसने कितनी सीटे जीती
बताते चले निर्दलीय उम्मीदवारों ने चुनाव में 93 नेशनल असेंबली सीटें जीतीं हैं. इन निर्दलीयों में से अधिकतर पीटीआई समर्थित हैं. पीएमएल-एन ने 75 सीटें जीतीं, जबकि पीपीपी 54 सीटों के साथ तीसरे स्थान पर रही. मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट पाकिस्तान (MQM-P) भी अपनी 17 सीटों के साथ उनका समर्थन करने पर सहमत हो गया है.

Abhinav Rastogi

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…