T20 वर्ल्ड कप का दूसरा सेमीफाइनल आज, भारत-इंग्लैंड के बीच होगी भिड़ंत

0
20

द लीडर हिंदी: भारत और इंग्लैंड के बीच आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का दूसरा सेमीफाइनल आज 27 जून को खेला जाने वाला है. ये मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जायगा.भारतीय टीम का गुरुवार को इंग्लैंड से आमना-सामना होगा. दोनों टीमें टी20 विश्व कप 2024 में पहली बार आमने-सामने होंगी. भारत अपनी जीत की लय बरकरार रखना चाहेगी. वहीं, इंग्लैंड को हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के हाथों करारी शिकस्त मिली थी. हालांकि, जोस बटलर एंड कंपनी ने अमेरिका के खिलाफ 10 विकेट से जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में जगह बना ली.सेमीफाइनल पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है.

अगर मैच बारिश के कारण धुलता है तो भारतीय टीम सुपर 8 के ग्रुप में टॉप पर रहने के कारण फाइनल में पहुंच जाएगी. वहीं इंग्‍लैंड का सफर खत्‍म हो जाएगा. दूसरे सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका और अफगानिस्‍तान के बीच खेले गए पहले सेमीफाइनल की तरह रिजर्व डे नहीं है. हालांकि इसमें नतीजे के लिए 250 मिनट एक्‍स्‍ट्रा समय रखा गया है. जबकि वर्ल्‍ड कप के पहले सेमीफाइनल में ये समय 190 मिनट का ही था.इस मैच में रोहित शर्मा के हाथों में इंडियन क्रिकेट टीम की कमान होगी…बता दें भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में अब तक कोई भी मुकाबला नहीं हारी है.वही दूसरी तरफ इंग्लैंड ने 2 मैच हारे हैं.वही दूसरे सेमीफ़ाइनल मुकाबले से पहले हुई प्रेस कॉन्फ़्रेंस में कप्तान रोहित शर्मा ने टूर्नामेंट में अब तक के प्रदर्शन और आगे के प्लान के बारे में खुलकर बात की.

इसी प्रेस कॉन्फ़्रेंस में विराट कोहली की परफ़ॉर्मेंस और अर्शदीप सिंह के गेंदबाज़ी पर गंभीर सवाल भी पूछे गए और रोहित ने जो जवाब दिए हैं वो सुनने लायक हैं.पत्रकार ने पूछा, ”ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि विराट जैसे खिलाड़ी ने अभी तक बड़ा स्कोर नहीं किया है जो कि वो करते आए हैं. वो जब भी आउट होते हैं तो कारण तलाशना मुश्किल हो जाता है. ऋषभ पंत भी दो बार रिवर्स स्वीप खेलने की कोशिश में आउट हुए हैं. क्या टीम में कोई ऐसा टेंप्लेट है कि अगर पावरप्ले में विकेट गिरते हैं तो बाकी खिलाड़ी रन बनाते रहें या फिर सेफ़्टी फ़र्स्ट पहले जैसी बात है.

बता दें रोहित शर्मा इस सवाल के बाद विराट कोहली के बचाव में आ गए और उन्होंने कहा, ”देखिए ये सब इस बात पर निर्भर करता है कि हमारे सामने कैसी स्थिति है? देखिए ये मेरे लिए काफ़ी बोरिंग है कि मैं बार-बार कंडीशन की बात करूं लेकिन ये ज़रूरी बात है क्योंकि हमने देखा न्यूयॉर्क में जीतने वाला क्या स्कोर था तो ऐसे में हमारे लिए ये सोचना की हम जा के घुमाएंगे और ये करेंगे वो करेंगे. ये सेंसिबल नहीं है तो हम एक समझदार टीम बनना चाहते हैं, ऐसी टीम नहीं बनना चाहते कि हम जाएं और मारना शुरू कर दें.”