रूसी हमले पर डॉक्यूमेंट्री बनाने यूक्रेन पहुंचा यह डायरेक्टर

0
600

यूक्रेन पर रूसी हमले के बाद से दुनियाभर में अफरातफरी है। जिस भी देश के लोग यूक्रेन में हैं, वहां की सरकार वापस लाने के बंदोबस्त कर रही है या फंसे हुए लोग अपनी सरकार से बचाने की गुहार लगा रहे हैं। ऐसे हालात में फिल्मी दुनिया का आदमी डॉक्यूमेंट्री बनाने यूक्रेन में डेरा डाल चुका है। यह बंदा है अमेरिकी अभिनेता व निर्देशक सीन पेन। यूक्रेन के राष्ट्रपति कार्यालय ने गुरुवार को कहा कि सीन पेन रूसी आक्रमण के बारे में डॉक्यूमेंट्री बनाने के लिए कीव में रुके हुए हैं। (Sean Penn Ukraine Documentary)

डबल ऑस्कर-विजेता सीन पेन को कीव में एक सरकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाग लेते हुए फोटो खिंचवाते देखा गया। यूक्रेनी राष्ट्रपति के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में भी उन्हें ज़ेलेंस्की के साथ मुलाकात करते देखा जा सकता है।

यूक्रेनी राष्ट्रपति कार्यालय के आधिकारिक फेसबुक पेज पर यूक्रेनी भाषा में एक पोस्ट में कहा गया है, “निर्देशक खासतौर पर यूक्रेन में होने वाली सभी घटनाओं को रिकॉर्ड करने और एक डॉक्यूमेंट्री बनाकर हमारे देश पर रूसी आक्रमण की सच्चाई दुनिया को बताने आए हुए हैं।”

यह भी कहा गया है, “सीन पेन उन लोगों में से हैं जो आज के हालात में भी यूक्रेन में रहते हुए यूक्रेन का समर्थन कर रहे हैं। इस तरह के साहस और ईमानदारी के प्रदर्शन के लिए हमारा देश उनका आभारी है।”

पोस्ट में कहा गया है कि “पेन उस तरह के साहस का प्रदर्शन करते हैं, जिसकी पश्चिमी राजनेताओं सहित बड़ी हस्तियों में कमी है।” (Sean Penn Ukraine Documentary)

राष्ट्रपति कार्यालय ने यह भी बताया कि पेन पहले यूक्रेन गए थे और नवंबर में सैन्य कर्मचारियों से मिले थे, उन्होंने पत्रकारों और सैनिकों से बात की और “देखा कि हम अपने देश की रक्षा कैसे करते हैं।”

एनबीसी न्यूज के मुताबिक, ‘मिल्क’ और ‘मिस्टिक रिवर’ के 61 वर्षीय स्टार वाइस स्टूडियो के लिए डॉक्यूमेंट्री बना रहे हैं। इस मामले में टिप्पणी के लिए वाइस और पेन के प्रतिनिधियों ने एएफपी के अनुरोधों का फिलहाल कोई जवाब नहीं दिया है। (Sean Penn Ukraine Documentary)

उनकी ताजा यात्रा का चर्चा तब सामने आया है, जब यूक्रेन में रूसी सेना हमला करते हुए घुस आई है, जिसने कीव के बाहरी इलाके में जंग को अंजाम दिया और कई यूक्रेनी शहरों पर मिसाइलों और गोले दागकर वैश्विक संकट को जन्म दे दिया है।


यह भी पढ़ें: ‘बेनज़ीर के लिए तीन गाने’: दर्दनाक युद्ध के बीच कोमल प्रेम कहानी


(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here