सऊदी अंतरिक्ष आयोग करेगा भारत से ‘स्पेस टॉक’

0
624

सऊदी अंतरिक्ष आयोग छठे स्पेस टॉक की मेजबानी के दौरान भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रम के विकास और उपलब्धियों से सीखने की कोशिश करेगा। यह टॉक आज यानी 5 फरवरी को हो रही है। (Saudi Space Commission India)

सऊदी स्पेस कमीशन ने शुक्रवार को कहा कि भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन इसरो में पृथ्वी और आपदा प्रबंधन सहायता कार्यक्रम के निदेशक अतिथि शांतनु भटवडेकर विकास और लाभ पहुंचाने के लिए अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल करने के प्रयासों पर बात करेंगे।

यह चर्चा रिमोट सेंसिंग, डिजिटल इमेज प्रोसेसिंग और भौगोलिक सूचना प्रणाली और निर्णय लेने में इस तकनीक की भूमिका को कवर करेगी। (Saudi Space Commission India)

यह कार्यक्रम अंतरिक्ष आयोग द्वारा संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की थिंकटेक पहल के सहयोग से आयोजित हो रहा है। (Saudi Space Commission India)

स्पेस टॉक श्रृंखला के साथ आयोग का मकसद इस क्षेत्र के प्रभावशाली लोगों और खोजों और गतिविधियों में दिलचस्पी रखने वाले लोगों के साथ चर्चा और इस जरिए विशेषज्ञता हासिल करने में मदद करना है।

इसका सबसे अहम मकसद अंतरिक्ष विज्ञान और प्रौद्योगिकियों के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाना और अंतरिक्ष से संबंधित सामग्री-साझाकरण को प्रेरित करने और प्रोत्साहित करने में आयोग की भूमिका को बढ़ाना है।


यह भी पढ़ें: तुर्की में 15000 युवाओं को मिला यह कागज तो फूट-फूटकर रोने लगे


(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here