सलमान खान से तीन घंटे और अरबाज-सोहेल से दो-दो घंटे हुई पूछताछ

द लीडर हिंदी: मुंबई पुलिस ने अप्रैल में बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के निवास के बाहर हुई गोलीबारी के सिलसिले में उनका और उनके अभिनेता भाई अरबाज खान का बयान दर्ज किया है.सलमान खान के घर के बाहर जो कुछ हुआ था उसने हर किसी को सकते में ड़ाल दिया था.दरअसल सलमान के मुंबई बांद्रा स्थित घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर हुई फायरिंग मामले ने हर किसी को चौंका दिया था और इसमें अब तक कई सारे लोगों की गिरफ्तारी भी हो चुकी हैं. हालांकि अभी तक ये मामला चल रहा है और मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच लगातार इस पर पैनी नजर रखे हुए है. वही घटना के दो महीने बाद सलमान ने मुंबई पुलिस को बयान दिया है.

सलमान ने पुलिस से कहा- ‘बार-बार अलग-अलग लोगों के निशाने पर आने से मैं थक गया हूं. पहले भी कई बार धमकियां मिल चुकी हैं, जुर्माने लगे हैं. कई केसों में फंसा हूं. मैं फ्रस्टेट हो चुका हूं. मैं पहले से ही कोर्ट से सजा पा चुका हूं. एक्टर ने बताया कि 14 अप्रैल की सुबह गोलियों की आवाज सुनकर ही उनकी नींद खुली थी. वे बालकनी में आए, लेकिन वहां कोई नहीं था.वही घटना के वक्त अरबाज खान अपने जुहू स्थित घर पर मौजूद थे. उन्होंने अपने बयान में पुलिस से कहा है कि वो अपने भाई को पूर्व में लॉरेंस बिश्नोई गैंग से मिली धमकियों के बारे में जानते थे.पुलिस ने सलमान से तीन घंटे तक पूछताछ की.

वहीं उनके दोनों भाइयों अरबाज और सोहेल से दो-दो घंटे तक पूछताछ की. इस दौरान उनके भाइयों से करीबन 150 सवाल किए गए.बता दें 1998 में सलमान ने फिल्म ‘हम साथ साथ हैं’ की शूटिंग के दौरान काले हिरण का शिकार किया था. बिश्नोई गैंग तभी से लगातार सलमान को टारगेट कर रहा है.https://theleaderhindi.com/congress-takes-a-jibe-at-narendra-modi-pm-is-going-to-join-g7-to-save-his-image/

Abhinav Rastogi

Related Posts

हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद भी इसराइल के हमले जारी, लेबनान से सटी सीमा पर टैंक तैनात किये

द लीडर हिंदी: हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत के बाद भी रविवार को लेबनान में इसराइल के हमले जारी हैं. लेबनान से सटी सीमा पर इजराइल ने टैंक तैनात…

दिल्ली में बेखौफ बदमाश ने पुलिसकर्मी को कार से कुचला, फिर 10 मीटर तक घसीटा, मौत

द लीडर हिंदी: राजधानी में बेखौफ अपराधियों के हौसले बुलंद है. ये बदमाश लगातार शहर में कई वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. इनको पुलिस का भी खौफ नहीं रहा.…