राष्ट्रपति पुतिन और किम जोंग उन के बीच क्या हुई बातचीत-पढ़ें

द लीडर हिंदी: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन बुधवार को उत्तर कोरिया पहुंचे हैं. जहां किम जोंग उन ने उनका जोरदार स्वागत किया.स्वागत समारोह के बाद राष्ट्रपति पुतिन और उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के बीच बातचीत शुरू हुई. बता दें पुतिन को एयरपोर्ट पर रिसीव करने खुद किम जोंग उन गए थे और उनके साथ ही कार में बैठकर वो गेस्ट हाउस रवाना हुए .वही रूसी समाचर एजेंसी के हवाले से रॉयटर्स ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि दोनों नेताओं के बीच करीब दो घंटे तक बात बातचीत हुई. किम जोंग उन ने यूक्रेन में रूस अक्रमण का समर्थन किया है.

रूसी एजेंसी की एक रिपोर्ट के मुताबीक उन्होंने यह भी कहा कि उत्तर कोरिया का इरादा “रूस के साथ अपने रणनीतिक सहयोग” को और मज़बूत करना है. पुतिन ने दोनों देशों के बीच दशकों पुरानी दोस्ती का ज़िक्र किया. करीब 24 साल बाद रूस के राष्ट्रपति उत्तर कोरिया पहुंचे हैं. इससे पहले साल 2000 में पुतिन ने उत्तर कोरिया का दौरा किया था. रूसी मीडिया आरआईए की रिपोर्ट के अनुसार, दोनों नेताओं ने व्यापक रणनीतिक साझेदारी समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. पुतिन के सलाहकार यूरी उशाकोव ने मंगलवार को इसके बारे में रूसी मीडिया को बताया था.हालांकि इस समझौते में क्या क्या शामिल है अभी इसकी जानकारी नहीं है.https://theleaderhindi.com/kejriwals-judicial-custody-extended-till-july-3-will-have-to-remain-in-jail-for-now/

Abhinav Rastogi

Related Posts

हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद भी इसराइल के हमले जारी, लेबनान से सटी सीमा पर टैंक तैनात किये

द लीडर हिंदी: हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत के बाद भी रविवार को लेबनान में इसराइल के हमले जारी हैं. लेबनान से सटी सीमा पर इजराइल ने टैंक तैनात…

दिल्ली में बेखौफ बदमाश ने पुलिसकर्मी को कार से कुचला, फिर 10 मीटर तक घसीटा, मौत

द लीडर हिंदी: राजधानी में बेखौफ अपराधियों के हौसले बुलंद है. ये बदमाश लगातार शहर में कई वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. इनको पुलिस का भी खौफ नहीं रहा.…