रिजर्व बैंक ने बदला FD से जुड़ा नियम, जानें आपको क्या होगा फायदा ?

द लीडर हिंदी, नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक ने एफडी से जुड़े नियमों में एक अहम बदलाव किया है. इस बदलाव के बाद एफडी की मियाद पूरी होने पर अगर अपने राशि पर क्लेम नहीं किया तो आपको कम ब्याज मिलेगा. यह ब्याज बचत खाते पर मिलने वाले ब्याज जितना होगा.

यह भी पढ़ें: UP District Panchayat President election 2021 : बरेली में जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर भाजपा का कब्जा, रश्मि पटेल 21 वोटों से चुनाव जीतीं

आरबीआई ने जारी किया सर्कुलर

RBI ने सर्कुलर में कहा कि, इसकी समीक्षा पर, यह निर्णय किया गया है कि अगर फिक्स्ड डिपॉजिट मैच्योरी हो जाती है और राशि का भुगतान नहीं हो पाता है और वह बिना दावा के बैंक में पड़ी रहती है तो उस पर ब्याज दर सेविंग अकाउंट के हिसाब से या फिक्स्ड डिपॉजिट की मैच्योरिटी पर ब्याज की अनुबंधित दर, जो भी कम हो, देय होगी.

क्या होता है फिक्स्ड डिपॉजिट ?

बता दें कि, फिक्स्ड डिपॉजिट, वह जमा राशि है जो बैंकों में एक निश्चित अवधि के लिए तय ब्याज पर रखी जाती है. इसमें रिकरिंग, संचयी, पुनर्निवेश जमा और नकद प्रमाण पत्र जैसी जमा भी शामिल हैं.

यह भी पढ़ें:  खिलौनों की तरह CM बदलती है बीजेपी, PM-नड्डा जिम्मेदार: कांग्रेस का वार

इन पर लागू होगा नया नियम

नया नियम सभी वाणिज्यिक बैंकों, स्मॉल फाइनेंस बैंक, सहकारी बैंक, स्थानीय क्षेत्रीय बैंकों में जमा पर लागू होगा.

क्या था पुराना नियम ?

पुराने नियम के तहत अगर आप अपनी मैच्योर हो चुकी FD से पैसा नहीं निकालते हैं या दावा नहीं करते हैं तो आपकी FD को उसी अवधि के लिए आगे बढ़ा दी जाती थी जिसके लिए आपने पहले FD की थी.

यह भी पढ़ें:  अखिलेश यादव से मिले AAP सांसद संजय सिंह, यूपी में सियासी हलचल तेज

indra yadav

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…