द लीडर हिंदी : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मध्य प्रदेश के सीधी जिले में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी पर तंज कसा. भोपाल में राजनाथ सिंह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तुलना महेंद्र सिंह धोनी से की है. उन्होंने कहा कि धोनी की तरह राहुल गांधी भी मैच को जल्दी खत्म करने में माहिर हैं. वे भारतीय राजनीति के बेस्ट फिनिशर हैं. मध्य प्रदेश के सीधी जिले में एक चुनाव प्रचार रैली में अपने संबोधन में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व अध्यक्ष सिंह ने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस का भ्रष्टाचार के साथ ‘‘अटूट’’ रिश्ता है. उन्होंने आगे कहा, ‘‘ एक समय भारतीय राजनीति में कांग्रेस का दबदबा था. लेकिन अब केवल दो या तीन छोटे राज्यों में ही उसकी सरकार है.
राजनाथ सिंह यहीं नहीं रूके लगातार राहुल गांधी पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि मुझे कभी-कभी आश्चर्य होता है कि ऐसा क्यों हो रहा है. तो मैं इस निष्कर्ष पर पहुंचता हूं. क्रिकेट में सबसे अच्छा ‘फिनिशर’ कौन है? (लोगों के जवाब देने के बाद) धोनी. अगर कोई मुझसे पूछता है कि भारतीय राजनीति में सबसे अच्छा ‘फिनिशर’ कौन है, तो मैं कहूंगा कि वह राहुल गांधी हैं. यही कारण है कि कई नेताओं ने कांग्रेस छोड़ दी है.
बतादें लोकसभा चुनाव का दौर चल रहा है. ऐसे में वार-पलटवार का सिलसिला जारी है. जिसको लेकर राजनाथ सिंह ने शनिवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी का मजाक उड़ाते हुए उनकी तुलना भारतीय क्रिकेट के दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी से कर दी.बीजेपी के वरिष्ठ नेता ने कहा कि क्रिकेट में धोनी की तरह, गांधी भारतीय राजनीति के ‘सर्वश्रेष्ठ फिनिशर’ हैं. मध्य प्रदेश के सीधी जिले में एक चुनाव प्रचार रैली में अपने संबोधन में पूर्व भाजपा अध्यक्ष सिंह ने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस का भ्रष्टाचार के साथ ‘अटूट’ रिश्ता है’’
वही रक्षामंत्री ने कहा कि भ्रष्टाचार के साथ कांग्रेस के रिश्ते को सलमान खान अभिनीत फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ के गाने ‘तू चल मैं आई’ से तुलना किया जा सकता है. सिंह ने ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ की भी वकालत की और दावा किया कि इससे समय और संसाधनों की बचत होगी.
बता दें उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस जो कह रही है उसके विपरीत, एक साथ चुनाव होने से भारतीय लोकतंत्र मजबूत होगा. उन्होंने कहा कि चुनाव पांच साल में बस दो बार होने चाहिए. एक बार स्थानीय निकायों के लिए, उसके बाद विधानसभाओं और लोकसभा के लिए.
इस दौरान रक्षा मंत्री ने कहा कि कुछ बड़ी वित्तीय कंपनियां भविष्यवाणी कर रही हैं कि भारत 2027 की शुरुआत तक दुनिया की शीर्ष तीन अर्थव्यवस्था में होगा. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने पहले ही देश की अर्थव्यवस्था को शीर्ष पांच में ला दिया है जो 10 साल पहले 11वें स्थान पर थी. सिंह ने कहा, भारत 2045 तक महाशक्ति बन जाएगा.
ये भी पढ़ें-https://theleaderhindi.com/indi-alliance-has-neither-vision-nor-credibility-pms-attack-in-jamui/