बरेली में राजीव राणा गिरफ़्तार, बोला-अंधभक्तों की यही सज़ा

0
47

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली इस वक़्त की बड़ी ख़बर है. सनसनीख़ेज़ फायरिंग कांड के बाद से फरार चल रहे मुख्य आरोपी राजीव राणा को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके पीछे पुलिस आधा दर्जन टीम लगीं थीं. वो पांच दिन से छुपता घूम रहा था. हाथ नहीं आ पा रहा था. कभी उसकी लोकेशन उत्तराखंड तो कभी यूपी के किसी ज़िले में मिल रही थी लेकिन गुरुवार को जैसे ही बीडीए ने भारी फोर्स ले जाकर उसके संजयनगर मार्ग पर सिटी स्टार होटल को तोड़ने की कार्रवाई शुरू की, वो नाटकीय अंदाज़ में सामने आ गया.

सीओ थर्ड सुनीता चौहान ने उसे हिरासत में लेकर पुलिस की गाड़ी में बैठा लिया. उसे थाने से जाया गया है. उसका कहना था कि उसे काग़ज़ दिखाने का भी मौक़ा नहीं दिया गया. राजीव राणा ने चलते-चलते यह भी कहा कि हम कोई आतंकवादी नहीं हैं, हमने किसी का मर्डर नहीं किया. बीजेपी के अंधभक्तों की यही सज़ा है, जो हमें मिली है. अब हमसे अंधभक्ती निकलेगी. इसी के साथ पुलिस की बड़ी मुश्किल आसान हो गई है. पुलिस अब राजीव राणा से पूछताछ करके गुज़रे शनिवार को प्लॉट पर क़ब्ज़े के लिए अंजाम दी गई दुस्साहसिक वारदात को लेकर पूछताछ करेगी. अब वो सच सामने आएगा, जो अब तक आधा-अधूरा ही पता लग पाया है.