बारिश बनी जान की दुश्मन, MP के सागर में दीवार गिरने से 9 बच्चों की मौत

द लीडर हिंदी: मध्य प्रदेश के सागर में दर्दनाक हादसा हुआ है. रविवार सुबह यहां भारी बारिश के बाद एक दीवार ढहने से लगभग नौ बच्चों की मौत हुई है. जबकि 4 गंभीर घायल हैं. मरने वालों में 10 से 14 साल के बच्चे हैं.घायल बच्चों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हादसे पर दुख व्यक्त किया है और 4-4 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान किया है.बतादें पिछले कुछ दिनों से देश के कई राज्यों में आफत की बारिश हो रही है.भारी बारिश के कारण कई लोग अपनी जान गंवा बैठे है. वायनाड हिमाचल प्रदेश के बाद अब मध्य प्रदेश में कुदरत का कहर बरपा है.

बतादें इस हादसे को लेकर सागर के कलेक्टर दीपक आर्य ने बताया है कि यह बहुत ही दुखद घटना है. लगातार हो रही बारिश के कारण दीवार ढहने से यह हादसा हुआ है.उन्होंंने कहा है कि यह घटना सुबह 8:30 बजे के आस-पास हुई है. घटना की सूचना मिलते ही नगर प्रशासन, नगर पालिका की टीम मौके़ पर पहुंच गई थी और जनता के सहयोग से मलबे को हटाया गया.कलेक्टर ने बताया कि दो बच्चों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी. बाक़ी बच्चों की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई. लगभग 9 बच्चों की मौत अब तक हो चुकी है.उन्होंने बताया कि बचे हुए दो बच्चे सुरक्षित हैं और उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.

सागर में हुए हादसे को लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर शोक व्यक्त किया है और परिजनों को 4-4 लाख रुपये देने की घोषणा की है.उन्होंने लिखा है कि सागर ज़िले के शाहपुर में हुई भारी बारिश के कारण जर्जर मकान की दीवार गिरने से 9 मासूम बच्चों की मौत की ख़बर सुनकर मन व्यथित है. घायल बच्चों के उचित इलाज के लिए ज़िला प्रशासन को निर्देशित किया है.

सीएम ने कहा है कि “मैं भगवान से करबद्ध प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत बच्चों की आत्मा को शांति प्रदान करें.”उन्होंने लिखा है कि हादसे में घायल अन्य बच्चों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं. जिन परिवारों ने मासूम बच्चों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं. मृतक बच्चों के परिजनों को शासन की तरफ़ से 4 -4 लाख रुपये की सहायता राशि दी जाएगी.https://theleaderhindi.com/on-the-occasion-of-friendship-day-lets-take-a-look-at-the-friendship-of-indian-politicians/

Abhinav Rastogi

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…