द लीडर हिंदी: 18वीं लोकसभा के गठन के बाद संसद के पहले सत्र के छठे दिन सोमवार को संसद सत्र के दौरान विपक्ष के नेता राहुल गांधी के भाषण के दौरान भारी हंगामा देखने को मिला.बतादें नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भगवान शिव की तस्वीर लेकर संसद पहुंचे और केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि सत्य, अहिंसा और साहस ही हमारा हथियार है. शिव का त्रिशूल अहिंसा का प्रतीक है. राहुल ने अपने संबोधन के दौरान कुरान और गुरु नानक की भी तस्वीर दिखाई. राहुल के भाषण के दौरान बीच में ही पीएम नरेंद्र मोदी ने भी आपत्ति जताई.
वही राहुल गांधी ने अपने भाषण के बीच भगवान शिव की तस्वीर दिखाने पर स्पीकर ओम बिड़ला ने उन्हें रोका.इसके बाद स्पीकर और विपक्षी सदस्यों में नोकझोंक शुरू हो गई. राहुल गांधी ने कहा कि क्या वो यह तस्वीर नहीं दिखा सकते हैं.इस पर स्पीकर ओम बिड़ला ने संसदीय कार्यवाही के नियमावली का हवाला दिया और कहा कि नियमों के मुताबिक संसद में किसी प्लेकार्ड या तस्वीर को नहीं दिखाया जा सकता है.राहुल गांधी ने कहा, “क्या इस सदन में शिव भगवान की तस्वीर दिखाना मना है.”राहुल गांधी ने कहा, “हमें शिवजी से प्रोटेक्शन मिली और यही बात चित्र दिखाकर समझाना चाहता हूं, लेकिन आप इसे दिखाने नहीं दे रहे.”राहुल गांधी ने कहा कि उनके पास और कई चित्र हैं, जिन्हें वो दिखाना चाहते हैं.