राहुल गांधी ने कहा- ईडी मेरे खिलाफ रेड की प्लानिंग कर रही है

0
67

द लीडर हिंदी : लोकसभा चुनाव 2024 में विपक्ष काफी मजबूती के साथ सदन में उतरा है.जिसका नजारा संसद सत्र में दिखाई दे रहा है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव हो या फिर कांग्रेस नेता राहुल गांधी. हर कोई पक्ष को घेरता हुआ नजर आ रहा है. इस समय कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की रडार पर ईडी की छापेमारी है. जिसकी जानकारी खुद राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी. उन्होंने दावा किया है कि सूत्रों ने बताया है कि ईडी छापेमारी की तैयारी कर रही है.

शुक्रवार को रात दो बजे राहुल गांधी के सोशल मीडिया हैंडल से इस बारे में एक ट्वीट किया गया है.जिसमें राहुल गांधी लिखते हैं, ”दो में से एक को मेरा चक्रव्यूह वाला भाषण पंसद नहीं आया. ईडी के सूत्रों से मुझे मालूम चला है कि छापेमारी की तैयारी की जा रही है.”उन्होंने लिखा- मैं खुले दिल से इंतजार कर रहा हूं और नाश्ता मेरी तरफ से होगा.राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में ईडी को टैग भी किया है.राहुल गांधी ने संसद में अपने भाषण के दौरान महाभारत के चक्रव्यूह का ज़िक्र करते हुए मोदी सरकार को घेरा था.नेता विपक्ष राहुल ने कहा था, ”महाभारत में अभिमन्यु को चक्रव्यूह में फँसाकर छह लोगों ने मारा था.

चक्रव्यूह का एक और नाम होता है पदमव्यूह. 21वीं सदी में एक नया चक्रव्यूह तैयार हुआ है, वो भी कमल के फूल की शेप में है और उसका निशान प्रधानमंत्री जी अपनी छाती पर लगाकर चलते हैं.”राहुल गांधी ने कहा था कि हिंदुस्तान के युवाओं, किसानों और माताओं-बहनों को भी अभिमन्यु की तरह चक्रव्यूह में फँसाया जा रहा है.राहुल ने कहा था- ”आज भी चक्रव्यहू को छह लोग नियंत्रित कर रहे हैं. आज के चक्रव्यूह को नरेंद्र मोदी, अमित शाह, मोहन भगवत, अजित डोभाल, अंबानी और अंदानी नियंत्रित कर रहे हैं.’