राहुल गांधी पर लगा आरोप, अमेरिका में इस भारत विरोधी सांसद से मुलाक़ात की

द लीडर हिंदी : लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के नेता राहुल गांधी की अमेरिका यात्रा इस समय काफी चर्चा में है. अमेरिका में 3 दिन के दौरे पर पहुंचे राहुल गांधी अपने बयानों की वजह से विरोधियों के निशाने पर पहले ही आ गए थे. इसी बीच बीजेपी ने राहुल गांधी पर नए आरोप लगाए हैं. बीजेपी ने अमेरिका में भारत विरोधी सांसद से मुलाकात पर राहुल गांधी को घेरे में लिया हैं. दरअसल बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने राहुल गांधी पर कथित भारत विरोधी अमेरिकी सांसद इल्हान उमर से मुलाक़ात का दावा किया है.

एक प्रेस कांफ़्रेंस में सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, “राहुल गांधी ने भारत विरोधी अमेरिकी सांसद इल्हान उमर से मुलाक़ात की है. वो उन अमेरिकी सांसदों में से एक हैं जिन्हें पाकिस्तान सरकार ने पीओके का दौरा कराया था.” उन्होंने कहा, “इल्हान ने मुस्लिम ब्रदरहुड और आईएसआई से सहानुभूति रखने वाले बयान दिए हैं. राहुल गांधी ऐसे पहले नेता प्रतिपक्ष हैं जिनका नाम पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र में अपने भारत विरोधी बयान में लिया.” “इल्हान उमर और पन्नू उनकी तारीफ़ कर रहे हैं. एक और व्यक्ति, मशफ़ीकुल फ़ज़ल ने व्हाइट हाउस के एक प्रेस कांफ़्रेंस में अरविंद केजरीवाल की गिरफ़्तारी पर सवाल पूछे थे. उन्होंने राहुल गांधी के साथ सेल्फ़ी ली.”

कौन हैं इल्हान उमर जानते है ?

1-इल्हान उमर एक अमेरिकी सासंद और डेमोक्रेटिक पार्टी की नेता हैं.

2-वह एक अफ्रीकी शरणार्थी हैं, जो कि चुनाव जीतकर अमेरिका की संसद में पहुंची हैं.

3-इल्हान हमेशा ही कश्मीर और खालिस्तान को अलग देश बनाए जाने वाली मांग का समर्थन करती रही हैं.

4- इल्हान उमर का नाम अमेरिका की संसद में पहुंचने वाली उन दो मुस्लिम महिलाओं में शामिल हैं, जिनका रुख इजरायल विरोधी है.

5-इल्हान साल 2022 में पीओके के दौरे पर भी गई थीं.

6- अमेरिका की एक रिपोर्ट के मुताबिक इल्हान के इस दौरे के लिए फंडिंग पाकिस्तान ने की थी.

7- इल्हान का रुख भारत विरोधी है.

8- इल्हान ने सीनेट में पीएम मोदी के भाषण का भी बहिष्कार किया था.

अमेरिका में राहुल गांधी का बयान, भारत में विवाद

आपको बतादें कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी अभी अमेरिका के दौरे पर हैं.अपने दौरे में राहुल गांधी ने पीएम मोदी और आरएसएस पर निशाना साधा और पिछले लोकसभा चुनावों के स्वतंत्र तरीक़े से कराए जाने को लेकर भी सवाल उठाए.विदेश में उनके दिये बयानों पर बीजेपी हमलावर है.https://theleaderhindi.com/rahul-gandhi-has-always-hurt-the-security-and-sentiments-of-the-country/

Abhinav Rastogi

Related Posts

हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद भी इसराइल के हमले जारी, लेबनान से सटी सीमा पर टैंक तैनात किये

द लीडर हिंदी: हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत के बाद भी रविवार को लेबनान में इसराइल के हमले जारी हैं. लेबनान से सटी सीमा पर इजराइल ने टैंक तैनात…

दिल्ली में बेखौफ बदमाश ने पुलिसकर्मी को कार से कुचला, फिर 10 मीटर तक घसीटा, मौत

द लीडर हिंदी: राजधानी में बेखौफ अपराधियों के हौसले बुलंद है. ये बदमाश लगातार शहर में कई वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. इनको पुलिस का भी खौफ नहीं रहा.…