मोदी सरकार ने क्या बढ़ाया… बेरोज़गारी, महंगाई और मित्रों की कमाई…

0
332

लखनऊ | राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार को महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर घेरा है. उन्होंने ट्वीट कर निशाना साधा है कि मोदी सरकार के कार्यकाल में महंगाई और बेरोजगारी बढ़ी है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है, ”इस सरकार ने क्या बढ़ाया? बेरोज़गारी, महंगाई, ग़रीबी और सिर्फ़ मित्रों की कमाई.”

यह भी पढ़े – राजकाज के नए सबक के लिए दिल्ली पहुंचे तीरथ

राहुल गांधी ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल में सिर्फ महंगाई और बेरोजगारी बढ़ी है।

यह भी पढ़े – 35 हजार जानवरों की मौत रेलवे से हुए हादसे में क्यों हुई

उन्होंने ट्वीट के साथ एक अखबार के आंकड़े भी साझा किए हैं जिसमें कहा गया है कि कोविड से पहले 9.9 करोड़ लोग मध्यम आय वर्ग का हिस्सा थे जिनकी संख्या घटकर 6.6 करोड़ रह गई है. साथ ही आंकड़ों में यह भी बताया गया है कि 2011 से 2019 के बीच 5.7 करोड़ लोग निम्न आय वर्ग से निकलकर मध्यम आय वर्ग का हिस्सा बने थे। रोजाना डेढ़ सौ रुपये या उससे कम कमाने वालों की संख्या 7.5 करोड़ जा पहुंची है.

यह भी पढ़े – कोरोना की दूसरी लहर बेकाबू – मामलो ने दर्ज किया नया रिकॉर्ड

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here