द लीडर हिंदी: देश में जहां एक तरफ तपती भीषण गर्मी से त्राहि त्राहि मची है.वही दूसरी तरफ सभी राजनीतिक दल लोकसभा चुनाव के चलते जनसभाएं करने को मजबूर है. क्योकि दुनिया का सबसे बड़ा चुनावी महाकुंभ अब अपने अंतिम पड़ाव पर है. यानी भारत के लोकसभा चुनाव 2024 का अब जल्द ही समापन होने जा रहा है. 1 जून की तारीख को देशभर के सभी राज्यों की कुल 57 सीटों पर वोटिंग होगी.
वही सातवें यानी आखिरी चरण में उत्तर प्रदेश की कुल 13 सीटों पर वोटिंग होगी. जिसको लेकर इस भीषण गर्मी के बीच देवरिया में इंडिया गठबंधन के तहत राहुल गांधी और अखिलेश यादव ने एक जनसभा की. जनता को संबोधित करते हुए देवरिया, कुशीनगर और गोरखपुर लोकसभा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील की. इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने युवाओं की बेरोजगारी पर सवाल खड़ा किया.
राहुल गांधी ने सभी को आश्वस्त करते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन 30 लाख नौकरियां सरकार में आते ही युवाओं के हवाले कर देगी. बेरोजगार युवाओं के बैंक एकाउंट में साल के एक लाख रुपये, खटाखट, खटाखट ,खटाटक आ जाएंगे.इस दौरान पीने के साथ ही गर्मी ज्यादा है का जिक्र करते हुए राहुल गांधी ने पानी की बोतल से पीने का पानी अपने सिर पर गिरा लिया. कहा, गर्मी बहुत है.
वही अखिलेश यादव ने मंच पर बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि हर जगह भ्रष्टाचार बढ़ा, निवेश के नाम पर सपने दिखाएं, कहां निवेश जमीन पर पहुंचा? इलेक्टोरल बॉन्ड के नाम पर बड़े बड़े लोगों से चंदा वसूला, जिसकी वजह से महंगाई है. खुद को डबल इंजन कहने वालों के इंजन का कुशीनगर में आते आते धुआं क्यों निकल जाता है?
ना कोई सड़क बना पाए, जो सड़के बनी हुई थी गड्ढे हो गए. अखिलेश यादव ने कहा ये चुनाव हमारा आपका तो है ही, ये भविष्य की पीढ़ी का चुनाव है और ये चुनाव संविधान बचाने का चुनाव है. ये संविधान हमारी संजीवनी है. रोटी कपड़ा और मकान, से भी पहले हमें संविधान बचाना है.
बता दें मंगलवार को इंडिया गठबंधन की रैली के दौरान बांसगांव लोकसभा क्षेत्र के रुद्रपुर में देखने को मिला. यहां राहुल गांधी और अखिलेश यादव ने संयुक्त जनसभा को संबोधित किया. अखिलेश के बाद रैली को संबोधित कर रहे राहुल गांधी मंच पर लू से इतना परेशान हो गए कि भाषण देते-देते सामने रखी बोतल से एक घूंट पानी पिया, फिर पूरी बोतल अपने सिर पर उड़ेल ली. यह भी कहा कि काफी गर्मी है.
ऐसा नहीं है कि राहुल गांधी ही गर्मी से परेशान हुए हैं. इससे पहले अखिलेश यादव ने भदोही में गर्मी में चुनाव के लिए तो बीजेपी को दोषी बता दिया था. अखिलेश यादव ने लोगों से कहा कि बीजेपी ने सभी को तरह तरह से परेशान कर रखा है. बीजेपी से इसका बदला लेना है. कहा कि बीजेपी ने इतनी गर्मी में चुनाव करवाकर हमें और आपको परेशान कर रखा है. गर्मी में चुनाव करवाने के लिए भी बीजेपी को हराना है.