यूपी की जनता के नाम प्रियंका गांधी का भावुक संदेश, कहा- आप झुके नहीं, टिके रहे

द लीडर हिंदी: लोकसभा चुनाव 2024 में यूपी में उम्मीद से बड़ी राजनीति का खेल देखा. यहां 4 जून को जनता ने इंडिया गठबंधन की झोली में सोच से भी ज्यादा प्यार सीटों के रूप में दिया. इंडिया गठबंधन के लिए सबसे बड़ा गेमचेंजर राज्य उत्तर प्रदेश रहा. यहां समाजवादी पार्टी और कांग्रेस एक साथ चुनाव लड़े और 37 सीटों के साथ सपा सबसे बड़ी पार्टी राज्य में बन गई है. छह सीटों पर कांग्रेस को जीत मिली है.

राहुल गांधी रायबरेली से 3 लाख 90 हज़ार वोटों से जीते. अमेठी से किशोरी लाल ने 1.6 लाख वोटों के अंतर से स्मृति ईरानी को हराया है.इस जीत के लिए प्रियंका गांधी ने यूपी की जनता को शुक्रिया अदा करते हुए लिखा है- “यूपी कांग्रेस के मेरे सभी साथियों को मेरा सलाम. मैंने आपको धूप और धूल में कड़ी मेहनत करते हुए देखा, आप झुके नहीं, आप रुके नहीं, कठिन से कठिन दौर में आपने लड़ने की हिम्मत दिखाई. आपको प्रताड़ित किया गया, आप पर फर्जी मुक़दमे लगाये गये, जेल में डाला गया, बार-बार नज़रबंद किया गया मगर आप डरे नहीं. कई नेता डर के चले गये, आप टिके रहे.

” मुझे गर्व है आप पर और यूपी की जागरूक जनता पर, जिसने इस देश की गहराई और सच्चाई को समझा और हमारे संविधान को बचाने का ठोस संदेश पूरे भारत को दिया.” “आपने आज की राजनीति में एक पुराना आदर्श फिर से स्थापित किया है- कि जनता के मुद्दे सर्वोपरि हैं, इनको नकारने की क़ीमत भारी होती है. चुनाव जनता का है, जनता ही लड़ती है, जनता ही जीतती है.”प्रियंका गांधी ने अमेठी और रायबरेली में जमकर चुनाव प्रचार किया था. वह चुनाव के दौरान कुछ दिनों तक यूपी में रहीं.

Abhinav Rastogi

Related Posts

हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद भी इसराइल के हमले जारी, लेबनान से सटी सीमा पर टैंक तैनात किये

द लीडर हिंदी: हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत के बाद भी रविवार को लेबनान में इसराइल के हमले जारी हैं. लेबनान से सटी सीमा पर इजराइल ने टैंक तैनात…

मंच पर भाषण देते-देते बिगड़ी कांग्रेस अध्यक्ष की तबीयत, फिर बोले-मैं इतनी जल्दी नहीं मरने वाला…

द लीडर हिंदी: जम्मू-कश्मीर में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अचानक तबीयत बिगड़ गई. मंच पर भाषण देते समय कांग्रेस अध्यक्ष खरगे को चक्कर…