कांग्रेस को बड़ा झटका : महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुष्मिता देव TMC में शामिल

0
206

द लीडर हिंदी, लखनऊ |  पूर्व सांसद सुष्मिता देव ने सोमवार को तृणमूल कांग्रेस पार्टी जॉइन कर ली है। उन्होंने 15 अगस्त को कांग्रेस पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दिया था। अब अभिषेक बनर्जी और डेरक ओ ब्रायन ने सुष्मिता देव को TMC की सदस्यता दिलाई। सुष्मिता देव के कांग्रेस छोड़ने पर कांग्रेस नेताओं ने भी सवाल उठाकर कांग्रेस नेतृत्व को निशाने पर लिया था। कहा गया था कि ऐसे नेता पार्टी क्यों छोड़ रहे हैं, इसपर मंथन होना चाहिए।

कौन हैं सुष्मिता देव 

बता दें कि कांग्रेस में सुष्मिता देव ऑल इंडिया महिला कांग्रेस की अध्यक्ष थीं। सुष्मिता देव के पिता संतोष मोहन देव की असम में अच्छी पकड़ रही है। वह राजीव गांधी सरकार में केंद्रीय मंत्री भी रहे। पिता के बाद सुष्मिता देव ने भी लोकसभा में कांग्रेस की टिकट पर सिल्चर सीट से जीतकर सांसद रह चुकी हैं।

सुष्मिता देव के इस्तीफे का नई मिला कोई भी लेटर- सुरजेवाला

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने दिल्ली में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, “मैंने सुष्मिता देव से बात करने की कोशिश की, लेकिन उनका फोन बंद था। वह एक समर्पित कांग्रेस कार्यकर्ता थीं और शायद आज भी हैं। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को उनका कोई पत्र नहीं मिला है। सुष्मिता अपने निर्णय लेने के लिए परिपक्व, जब तक मैं उससे बात नहीं करता, तब तक टिप्पणी नहीं कर सकता’।

सुष्मिता देव का ट्विटर अकाउंट भी लॉक हुआ था

सुष्मिता देव कांग्रेस के उन नेताओं में शामिल थीं जिनका ट्विटर अकाउंट हाल ही में लॉक हुआ था। कांग्रेस ने इसे लेकर माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर सवाल खड़े किए थे। राहुल गांधी ने आरोप लगाया था कि ट्विटर केंद्र सरकार के दबाव में काम कर रहा है।

सुष्मिता देव का कांग्रेस छोड़ना पार्टी के लिए बड़ा झटका

सुष्मिता देव असम और बंगाल के बड़े नेता संतोष मोहन देव की बेटी हैं। वह असम की सिल्चर सीट से सांसद चुनी गई थीं। इनके कांग्रेस छोड़ने को पार्टी के लिए बड़ा झटका बताया जा रहा है।

युवा नेता पार्टी छोड़ते हैं तो बुजुर्गों पर आरोप लगता है: सिब्बल

कांग्रेस के सीनियर नेता कपिल सिब्बल ने इस मामले पर पार्टी आलाकमान को लेकर नाराजगी भरी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि जब युवा नेता पार्टी छोड़कर जाते हैं तो इसका आरोप पार्टी के पुराने और बुजुर्ग नेताओं पर लगता है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी आगे बढ़ती रहती है।

पार्टी को इस पर मंथन करने की जरूरत: कार्ति चिदंबरम

पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम ने इस मामले पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ट्वीट करके कहा कि पार्टी को इस पर मंथन करने की जरूरत है कि आखिर सुष्मिता देव जैसे यंग नेता क्यों पार्टी छोड़ रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here