द लीडर। कहते हैं इंसान को सबसे ज्यादा खुशी उस समय मिलती है जब वह किसी की मदद करता है। इसी कड़ी में एक शख्स की मानवता की मिसाल देखने को मिली है। प्रयागराज शहर के रहने वाले पंकज रिजवानी ने अपने जन्मदिन को कुछ खास बनाने के लिए कुछ ऐसा कर दिया जिसके अब चर्चे शहर भर में गूंज रहे हैं।
पंकज रिज़वानी ने मलिन बस्ती में रहने वाले तकरीबन 40 से अधिक बच्चों को मलिन बस्ती से मैकडॉनल्ड ले जाकर केक कांटा और फिर मैकडॉनल्ड में बैठा करके उनको बर्गर ,पिज़्ज़ा ,खिलाया।
पंकज ने बच्चों को दिया गिफ्ट
सभी बच्चों को पंकज कार और ई रिक्शा से ले गए साथ ही साथ पार्टी में मौजूद सभी बच्चों को रिटर्न गिफ्ट भी दिया गया । सभी बच्चों के चेहरे पर इस दौरान खास खुशी भी देखने को मिली।
यह भी पढ़ें : Bareilly News : फर्जी दुल्हन-फेक बारात, दूल्हा लुटा, लुट गई बारात, ऐसी रही के केशव की शादी
बच्चों का कहना है कि, वह पहली बार कार में बैठे हैं साथ ही साथ वह पहली बार ही मैकडॉनल्ड भी आए हैं। इन सभी बच्चों में कुछ बच्चे ऐसे भी मौजूद थे जो कैंसर से पीड़ित हैं। पंकज मैकडॉनल्ड जाने से पहले वह कमला नेहरू अस्पताल के कैंसर वार्ड भी गए जहां उन्होंने कैंसर से पीड़ित लोगों को गिफ्ट दिया और उनकी हौसला अफजाई की।
मलिन बस्ती से आए सभी बच्चे कभी भी मैकडॉनल्ड नहीं गए थे ना ही वह कभी कार में बैठे थे लेकिन आज उनकी यह खुशी बयां कर रही थी कि आज का दिन पंकज के लिए जितना खास है उसे कई गुना ज्यादा खास इन बच्चों के लिए भी रहा है।
पंकज का कहना है कि, वह हमेशा कुछ न कुछ खास अपने जन्मदिन के मौके पर करते रहते हैं साथ ही साथ आम दिनों में भी पंकज गरीबों के लिए मसीहा बनते हुए नजर आते हैं । पंकज का कहना है कि वह जब भी किसी की मदद करते हैं तो उनको वह खुशी और संतुष्टि मिलती है जितनी उनको भगवान में ध्यान लगाने से मिलती है।
प्रयागराज की मेयर ने पकंज को किया था सम्मानित
कुछ दिन पहले ही पंकज को प्रयागराज की मेयर अभिलाषा गुप्ता के हाथों प्रयागराज गौरव सम्मान से भी सम्मानित किया गया है। और पंकज बीते 18 सालों से समाज के लिए एक मिसाल पेश कर रहे हैं।
इससे पहले पंकज रिज़वानी को 35 से अधिक आईएएस आईपीएस के द्वारा भी सम्मानित किया जा चुका है साथ ही साथ पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और पूर्व राज्यपाल राम नाईक और मौजूदा डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी पंकज के द्वारा किए गए कामों से प्रेरित होकर के उनको सम्मानित कर चुके हैं।
यह भी पढ़ें : BJP कार्यकर्ता बाबर की हत्या का मामला : मृतक की मां डीआईजी के पैरों में गिरकर लगाई न्याय की गुहार