द लीडर हिंदी : यूपी के जिला बरेली में आला हज़रत के तीन रोज़ा उर्स की तारीख़ नज़दीक आ रही है. जो 29,30, 31 अगस्त है. उससे पहले दरगाह के स्तर से होने वाली तैयारियां तेज़ी पकड़ गई हैं. सज्जादानशीन मुफ़्ती मुहम्मद अहसन रज़ा क़ादरी की तरफ से उर्स की लंगर कमेटियों के साथ मीटिंग का सिलसिला शुरू हो गया है. शहर से सटे क़स्बे ठिरिया निजावत ख़ान और उसके बाद नगरिया कलां पहुंचकर मुफ़्ती अहसन मियां ने इंतज़ाम पर बात की. ज़ोर दिया कि इंशा अल्लाह इस बार भीड़ पहले से ज़्यादा शिरकत को आएगी. इस इमकान को सामने रखकर लंगर के खाने का बंदोबस्त किया जाए. कोई भी ज़ायरीन खाना खाए बग़ैर नहीं रहना चाहिए.
मेहमानवाज़ी का बरसों बरस से चला आ रहा मिसाली सिलसिला बरक़रार रखें. बारिश का मौसम है, बारिश को सामने रखकर ज़ायरीन के लिए ठहरने के भी इंतज़ाम माक़ूल होने चाहिए. लोग अपने-अपने घरों में भी इंतज़ाम करें. अगर बारिश होती है तो कोई भी ज़ायरीन खुले में सोने के लिए मजबूर न दिखे. लंगर कमेटियों के साथ मीटिंग के बाद सज्जादानशीन ने दुआ भी कराई. मीटिंग में तहरीक तहफ़्फ़ुज-ए-सुन्नियत टीटीएस के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य परवेज ख़ान नूरी, शाहिद नूरी, अजमल नूरी, औरंगज़ेब नूरी, मंज़ूर ख़ान वग़ैरा भी मौजूद रहे. परवेज़ ख़ान नूरी ने बताया कि इसी तरह से फ़रीदापुर, कल्याणपुर, लक्ष्मीपुर, उड़ला जागीर और पदारथपुर में भी लंगर कमेटी के साथ मीटिंग होगी.