कानपुर मेट्रो में पीएम मोदी ने की सीएम योगी के साथ यात्रा : किया उद्घाटन

0
420

द लीडर | लखनऊ के बाद उत्तर प्रदेश के दूसरे शहर कानपुर को मेट्रो की सौगात मिल गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आईआईटी से मोतीझील के बीच चलने वाली मेट्रो ट्रेन का शुभारंभ कर दिया. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कानपुर मेट्रो में सफर किया. आपको बता दें कानपुर मेट्रों सुबह 6 से रात 10 बजे तक चला करेगी.

पीएम मोदी ने कहा कि यूपी में पहले जो सरकारें रहीं, उन्होंने माफियावाद का पेड़ इतना फैलाया कि उसकी छांव में सारे उद्योग-धंधे चौपट हो गए. अब योगी जी की सरकार, कानून व्यवस्था का राज वापस लाई है. इसलिए यूपी में अब निवेश भी बढ़ रहा है और अपराधी अपनी जमानत खुद रद्द करवा कर जेल जा रहे हैं.


यह भी पढ़े –लखनऊ में प्रियंका गांधी की मैराथन में सड़कों पर उतर पड़ा लड़कियों का हुजूम


 

356 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन प्रोजेक्ट

बयान में कहा गया कि 356 किलोमीटर लंबी बीना-पनकी मल्टीप्रोडक्ट पाइपलाइन परियोजना की क्षमता लगभग 34.5 लाख मीट्रिक टन प्रति वर्ष है. मध्य प्रदेश की बीना रिफाइनरी से लेकर कानपुर के पनकी तक फैली इस परियोजना को 1500 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनाया गया है. यह क्षेत्र में बीना रिफाइनरी से पेट्रोलियम उत्पादों को पहुंचाने में मदद करेगी.


यह भी पढ़े –UAE की नई पहल : पहली बार दिया गैर मुस्लिम जोड़े को विवाह का लाइसेंस


पीएम ने फर्क साफ है का दिया नारा

पीएम मोदी ने कहा कि यूपी में पहले जो सरकारें रहीं, उन्होंने माफियावाद का पेड़ इतना फैलाया कि उसकी छांव में सारे उद्योग-धंधे चौपट हो गए. अब योगी जी की सरकार, कानून व्यवस्था का राज वापस लाई है. इसलिए यूपी में अब निवेश भी बढ़ रहा है और अपराधी अपनी जमानत खुद रद्द करवा कर जेल जा रहे हैं.

कानपुर मेट्रों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम 

कानपुर मेट्रो में आपको सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम मिलेंगे.  जिसमें सुरक्षा गार्ड के अलावा आप पर सीसीटीवी के जरिए 360 डिग्री पर निगरानी रखी जाएगी.  वहीं मेट्रों में टिकटिंग की पूरी व्यवस्था स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के हाथों में होगी.

आईआईटी से मोतीझील का किराया 

अगर आप आईआईटी से मोतीझील या मोतीझील से आईआईटी जाते हैं. तो आपको 30 रुपये किराया देना होगा. वहीं फिलहाल कानपुर मेट्रों में यात्रियों को काउंटर से क्यूआर कोडयुक्त टिकट मिलेगा. जिसे इलेक्ट्रॉनिक बैरियर पर लगी स्कैन मशीन से टच करने पर प्लेटफॉर्म पर एंट्री मिलेगी.


(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here