कोरोना की चौथी लहर की आहट के बीच पीएम मोदी ने मुख्यमंत्रियों के साथ की बैठक

0
388

द लीडर | कोरोना के बढ़ते मामलों से फैली चिंता के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि हमने बाकी देशों के मुकाबले कोरोना पर बेहतर नियंत्रण रखा है, लेकिन कोरोना की चुनौती अभी पूरी तरह टली नहीं है. ओमिक्रोन और उसके सब वैरिएंट्स किस तरह की गम्भीर परिस्थिति पैदा कर सकते हैं, ये यूरोप के देशों में हम देख सकते हैं. पिछले कुछ महीने में इन वैरिएंट्स से मामले बढ़े हैं. ऐसे में हमें अलर्ट रहना होगा.

महंगाई और पेट्रोल-डीजल का मुद्दा भी उठाया

पीएम ने बैठक के दौरान पेट्रोल-डीजल की महंगाई पर भी बात की. उन्होंने कहा कि पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमत का बोझ कम करने के लिए केंद्र सरकार ने एक्साइज ड्यूटी में पिछले नवंबर में कमी की थी. राज्यों से भी आग्रह किया था कि वो अपने यहां टैक्स कम करें. कुछ राज्यों ने तो अपने यहां टैक्स कम कर दिया, लेकिन कुछ राज्यों ने अपने लोगों को इसका लाभ नहीं दिया.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमत का बोझ कम करने के लिए केंद्र सरकार ने एक्साइज ड्यूटी में पिछले नवंबर में कमी की थी. राज्यों से भी आग्रह किया गया था कि वो अपने यहां टैक्स कम करें. लेकिन कुछ राज्यों ने अपने लोगों को इसका लाभ नहीं दिया गया. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, केरल, झारखंड, तमिलनाडु ने किसी न किसी कारण से केंद्र सरकार की बातों को नहीं माना और उन राज्य के नागरिकों पर बोझ पड़ता रहा. मेरी प्रार्थना है कि अब वैट कम करके आप नागरिकों को इसका लाभ पहुंचाएं.

कहां कितना दाम, सब बताया

पीएम मोदी ने कहा कि जिन राज्यों ने तेल पर टैक्स नहीं घटाए और जहां टैक्स घटाए गए हैं वहां पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बड़ा फर्क है. पीएम ने कहा कि आज चेन्नै में पेट्रोल के दाम 111 रुपये के करीब हैं. जयपुर में 118 से ज्यादा, हैदराबाद में 119 रुपये से ऊपर, कोलकाता में 115 रुपये से अधिक, मुंबई में तो 120 रुपये तक पहुंच गए हैं. वहीं, मुंबई के बगल में दमन-दीव में पेट्रोल का भाव 102 रुपये है, लखनऊ में 105 रुपये, जम्मू में 106 रुपये, गुवाहाटी में 105 रुपये, गुड़गांव में 105 रुपये तो वहीं छोटे से राज्य उत्तराखंड के देहरादून में पेट्रोल का दाम 103 रुपया है. पीएम ने कहा कि मैं सबसे आग्रह करता हूं कि सभी राज्य देशहित में आगे बढ़ें। पूरे देश का सहयोग करें.


यह भी पढ़े –देश में नफरत की राजनीति रोकने के लिए 108 पूर्व नौकरशाहों ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी


टीकाकरण पर पीएम मोदी ने गिनाए आंकड़े

पीएम मोदी ने कहा कि आज भारत के 96% वयस्क आबादी को वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है. 15 साल के ऊपर बच्चों को करीब 85% लोगों को दूसरी डोज लग चुकी है. मार्च में हमने 12-14 वर्ष के बच्चों के लिए टीकाकरण शुरू कर दिया था. मंगलवार को 6-12 वर्ष के बच्चों के लिए भी कोवैक्सीन टीके की अनुमति मिल गई है. इसके अलावा, देश में सभी वयस्कों के लिए प्रीकॉशन डोज भी उपलब्ध है.

महामारी की शुरुआत से यह 24वीं मीटिंग

कोरोना संकट को लेकर मुख्यमंत्रियों के साथ आज की बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि बीते 2 वर्षों में कोरोना को लेकर ये हमारी 24वीं मीटिंग है. कोरोना काल में जिस तरह केंद्र और राज्यों ने मिलकर काम किया, उसने कोरोना के खिलाफ देश की लड़ाई में अहम भूमिका निभाई है. प्रधानमंत्री मोदी ने आज मुख्यमंत्रियों, केंद्र शासित प्रदेश के उपराज्यपालों और प्रशासकों के साथ वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से कोरोना महामारी की ताजा स्थिति की समीक्षा के बाद अपने संबोधन में यह बात कही.

कोरोना के नये मामले

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2,927 नए मामले दर्ज किए गए हैं। जिनमें दिल्ली से 1,204 मामले, हरियाणा से 517 मामले, केरल से 255 मामले, उत्तर प्रदेश से 201 मामले, मिज़ोरम से 164 मामले, महाराष्ट्र से 153 मामले, कर्नाटक से 85 मामले, तमिलनाडु से 72 मामले, राजस्थान से 50 मामले, पश्चिम बंगाल से 36 मामले, पंजाब से 34 मामले, तेलंगाना से 30 मामले, गुजरात से 19 मामले, उत्तराखंड से 16 मामले और चंडीगढ़ से 15 मामले सामने आए हैं.

साथ ही, मध्य प्रदेश से 13 मामले, ओडिशा, जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश से 9-9 मामले, छत्तीसगढ़, बिहार और गोवा से 7-7 मामले, आंध्र प्रदेश से 4 मामले, असम और पुडुचेरी से 3-3 मामले, झारखण्ड और मणिपुर से 2-2 मामले और एक मामला सिक्किम से सामने आया है. बीते दिन त्रिपुरा, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, लद्दाख, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और दादरा नगर हवेली और दमन दीव से कोई मामला सामने नहीं आया है.

(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)