द लीडर हिंदी: आज रविवार 15 सितंबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड को छह वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात दी है. पीएम ने क़रीब साढ़े दस बजे वर्चुअली टाटानगर रेलवे स्टेशन पर टाटानगर-पटना वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई. इसके अलावा प्रधानमंत्री झारखंड के टाटानगर में 660 करोड़ रुपये से ज़्यादा की लागत की अलग-अलग रेलवे परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे. इसके बाद उन्होंने एक जनसभा को वर्चुअली संबोधित किया.
इस मौके पर पीएम मोदी ने झारखंड के देवघर जिले में मधुपुर बाईपास लाइन और हजारीबाग जिले में हजारीबाग टाउन कोचिंग डिपो की आधारशिला भी रखी. इसके अलावा प्रधानमंत्री 20,000 प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (पीएमएवाई-जी) लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरित करेंगे.रविवार को टाटानगर-पटना के अलावा छह और रूट्स पर वंदे भारत ट्रेनों का परिचालन शुरू हुआ है.
इनमें ब्रह्मपुर-टाटानगर, राउरकेला-टाटानगर, देवघर-वाराणसी, भागलपुर-हावड़ा और गया-हावड़ा शामिल हैं.रेल मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि इन ट्रेनों के बाद अब वंदे भारत ट्रेनों की संख्या 54 से बढ़कर 60 हो जाएगी.https://theleaderhindi.com/delhi-cm-kejriwal-announced-his-resignation-said-will-not-sit-on-the-cms-chair-until/