द लीडर। यूपी में चार चरणों का चुनाव बाकी है. वहीं अब तक के हुए चुनाव को लेकर हर पार्टी अपनी जीत का दम भर रही है. वहीं अन्य पार्टियों के नेताओं पर हमला बोल रहे है. इस बीच कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज सोमवार को पार्टी के कार्यकर्ताओं के नाम संदेश एक जारी किया है. इसमें उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है.
रायबरेली के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप
सोनिया गांधी ने कहा कि, देश के किसान, युवा परेशान हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ ने गैर-जिम्मेदार सरकार का परिचय दिया है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि, केंद्र सरकार द्वारा रायबरेली (सोनिया का निर्वाचन क्षेत्र) के साथ सौतेला व्यवहार किया गया.
12 लाख से अधिक सरकारी नौकरी पद खाली पड़े
कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि, आपने 5 वर्ष तक ऐसी सरकार देखी जिसने अलगाव पैदा करने के सिवा कोई काम नहीं किया.
यह भी पढ़ें: मंत्री केएस ईश्वरप्पा बोले- ‘मुस्लिम गुंडों’ ने बजरंग दल के कार्यकर्ता को मार डाला, डीके शिवकुमार पर लगाया ये आरोप ?
12 लाख से अधिक सरकारी नौकरी पद खाली पड़े हैं, मगर सरकार उन पदों को नहीं भर रही है. पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस सिलेंडर, सरसों के तेल के भाव इतने बढ़ गए हैं की घर चलाना कठिन हो गया है.
कोरोना काल में लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा
कोरोना काल के बारे में बात करते हुए सोनिया गांधी ने कहा कि, लोगों को ऑक्सीजन, बेड और दवाइयों की कमी का सामना करना पड़ा था. उस कालखंड में लोगों ने अपने स्वजनों को खोया.
सोनिया ने कहा कि, लॉकडाउन के कारण लोग परेशान हुए, मीलों पैदल चलकर अपने घर पहुंचने का दर्द झेला, लेकिन मोदी-योगी सरकार ने एक गैर-जिम्मेदार सरकार का परिचय देते हुए लोगों की समस्याओं के बावजूद मुंह मोड़े रखा और आंख भी बंद कर लीं.
बेरोजगारी बढ़ रही
आगे निजीकरण का जिक्र करते हुए कहा गया कि, लोगों की मेहनत से बनाई गई कंपनियों को कौड़ियों के दाम बेचा जा रहा है, जिससे बेरोजगारी बढ़ रही है.
आगे कांग्रेस की तारीफ करते हुए सोनिया ने कहा कि, हमने महिलाओं के लिए शक्ति विधान, युवाओं के लिए भर्ती विधान और उत्तर प्रदेश के विकास के लिए उन्नति विधान तैयार किया है. प्रियंका गांधी ने 40 फीसदी टिकट महिलाओं को दी हैं. उत्तर प्रदेश के हक की लड़ाई लड़ते हुए हमारे 18,000 कार्यकर्ता जेल भेजे गए.
यह भी पढ़ें: हिजाब विवाद के बीच 4-5 युवकों ने कर्नाटक के शिवमोगा में की बजरंग दल कार्यकर्ता की हत्या : क्षेत्र में धारा 144 लागू