द लीडर : उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के स्वागत के लिए भव्य मंच तैयार हो गया है. रोजा मंडी के सामने विशाल रेलवे मैदान 18 दिसंबर को दूसरी बार पीएम मोदी की उपस्थिति का साक्षी बनेगा. जहां वे गंगा एक्सप्रेस-वे और हवाई पट्टी का शिलान्यास करेंगे. यूपी चुनाव की तैयारियों के बीच पीएम की ये जनसभा कितनी महत्वपूर्ण है. इसका अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहले ही शाहजहांपुर का दौरा कर चुके हैं. (PM Modi Shahjahanpur UP)
21 जुलाई 2018 को पीएम ने इसी मैदान पर एक सभा की थी. और अब 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले वह यहां पहुंच रहे हैं. ये रुहेलखंड का बरेली मंडल है, जिसके चार जिले, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदायूं और बरेली की 25 विधानसभा सीटें में से 23 भाजपा के पास हैं.
2017 के विधानसभा चुनाव में जिस तरह से रुहेलखंड ने भाजपा पर भरोसा जताया था. अगले चुनाव में भी भाजपा को वैसी ही उम्मीद है. बरेली में 9 विधानसभा सीटें हैं. सभी में भाजपा के विधायक हैं. इसी तरह पीलीभीत की चारों सीटों पर भाजपा काबिज है. बदायूं में छह सीटें हैं, जहां सहसवान में समाजवादी पार्टी के ओमकार सिंह अपनी सीट बचाने में सफल रहे थे. जबकि शाहजहांपुर के जलालाबाद में सपा के शरदवीर सिंह यादव ने अपनी सीट बचाई थी. (PM Modi Shahjahanpur UP)
इसे भी पढ़ें- यूपी सरकार ने विधानसभा में कहा, कोरोना की दूसरी लहर में ऑक्सीजन की कमी से नहीं हुई किसी की मौत
बाकी 23 सीटें हवा के रुख के साथ भाजपा की झोली में आ गई थीं. शनिवार को जब पीएम मोदी शाहजहांपुर में होंगी, तो वह बरेली मंडल से मिले इस अपार जनसमर्थन की याद भी दिला सकते हैं.
चूंकि ये विकास कार्यों के शिलान्यास की सभा है. लेकिन चुनावी बसंत में इसके मायने पूरी तरह से राजनीतिक हैं. जलालाबाद, जिसे परशुराम नगरी भी माना जाता है. और गाहे-बगाहे ये मांग जोर पकड़ती रही है कि जलालाबाद का नाम परशुराम नगरी कर दिया जाए. (PM Modi Shahjahanpur UP)
हाल ही में काशी में हुई अपनी जनसभा में पीएम ने जिस तरह से सनातन संस्कृति और गौरव को लेकर बातें कही थीं. संभव है कि शाहजहांपुर में भी उसका अक्स देखने को मिले.
बहरहाल, जनसभा की तैयारियां पूरी हो गई हैं. रेलवे मैदान को भव्य तरीके से सजाया गया है. चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा-व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं. (PM Modi Shahjahanpur UP)