लखनऊ के पीजीआई हॉस्पिटल में भर्ती कोविड पेशेंट ने की आत्‍महत्‍या

0
270

लखनऊ | यूपी की राजधानी लखनऊ के पीजीआई हॉस्पिटल में 24 अप्रैल से भर्ती कोविड मरीज कमल किशोर ने छत से कूदकर आत्महत्या कर ली. कमल किशोर सीतापुर जिले के निवासी थे और लंबे समय से किडनी की बीमारी का सामना कर रहे थे. उनकी दोनों किडनी फेल हो चुकी थीं और वे डायलिसिस पर थे. जानकारी के अनुसार, 18 अप्रैल को कोविड पॉजिटिव पाए जाने के बाद कमल किशोर को राजधानी कोरोना हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था.

अस्‍पताल में कोविड के इलाज के साथ उनका डायलिसिस भी चल रहा था. उनकी कोरोना की दूसरी रिपोर्ट की पॉजिटिव आई थी. 29 अप्रैल को सुबह उन्‍होंने वाशरूम की छोटी खिड़की से कूदने का प्रयास किया और इस कोशिश में बाहर जाकर गिरे. कमल किशोर को तुरंत अस्‍पताल ले जाया गया लेकिन जान बचाने की कोशिश कामयाब नहीं हो सकी. उनका शव पुलिस को सौंप दिया गया है.

उत्तर प्रदेश में कोरोना के नये मामलों में बढ़त देखने को मिल रही है, प्रदेश में जिन जगहों पर कोरोना का सबसे ज्यादा असर दिख रहा है उसमें राजधानी लखनऊ भी शामिल है। बीते दिन राहत की बात ये रही है कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या के मुकाबले संक्रमण मुक्त होने वालों की संख्या ज्यादा रही। बुधवार को कोरोना से करीब 30 हजार लोग संक्रमित हुए हालांकि करीब 36 हजार कोरोना से मुक्त भी हो गये हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here