पाकिस्तान के नए PM शहबाज शरीफ का पीएम मोदी को पत्र : शांतिपूर्ण संबंध और कश्मीर पर की टिप्पड़ी

0
284

द लीडर | पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने दोनों देशों के बीच सार्थक जुड़ाव की पेशकश की है। दरअसल, पीएम मोदी ने शहबाज शरीफ को पाकिस्तान के 23वें प्रधानमंत्री बनने पर बधाई दी थी। साथ ही पीएम मोदी ने शरीफ से दोनों देशों के बीच रचनात्मक संबंध की बात कही थी।अब बताया जा रहा है कि शरीफ ने पीएम मोदी की बधाई के जवाब में पत्र लिखा है।

क्या बोले शहबाज शरीफ

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा है कि पाकिस्तान भारत के साथ शांतिपूर्ण व सहयोगात्मक संबंध चाहता है। बधाई देने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी का धन्यवाद। पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर समेत तमाम मुद्दों पर शांतिपूर्ण समाधान चाहता है। उन्होंने अपने पत्र में लिखा कि पाकिस्तान का बलिदान आतंकवाद से लड़ने को लेकर सभी को पता है।

शहबाज शरीफ ने अपने खत में आगे लिखा- आइए शांति सुरक्षित करें और अपने लोगों की आर्थिक-सामाजिक विकास पर ध्यान दें। बताया जा रहा है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने पीएम मोदी को खत लिखकर कश्मीर समेत तमाम मुद्दों पर समाधान मांगी है। गौरतलब है कि पाकिस्तान में इमरान खान की सरकार गिर गई जिसके बाद शहबाज शरीफ को पाकिस्तान का 23वां प्रधानमंत्री घोषित किया गया।


यह भी पढ़े –हॉलीवुड में प्रीमियर को तैयार सऊदी जापानी एनीमेटेड फिल्म ‘द जर्नी’


पीएम मोदी ने दी थी बधाई 

पीएम मोदी ने अपने पत्र में शहबाज शरीफ को पत्र के जरिए अवगत कराया था कि भारत पाकिस्तान के साथ सकारात्मक संबंध चाहता है। मालूम हो कि पाकिस्तान की संसद ने इमरान खान को अविश्वास मत में सत्ता से बेदखल कर दिया था। इसके एक दिन बाद शहबाज शरीफ को पाकिस्‍तान के 23वें प्रधानमंत्री के रूप में चुना गया था। इसके बाद पीएम मोदी ने एक ट्विटर पोस्ट में शहबाज शरीफ को पाकिस्तान का प्रधानमंत्री बनने पर बधाई दी थी।

पीएम मोदी ने 11 अप्रैल को ट्वीट कर कहा था कि ‘पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री के रूप में मियां मुहम्मद शहबाज शरीफ को उनके चुनाव पर बधाई। भारत आतंक मुक्त क्षेत्र में शांति और स्थिरता चाहता है ताकि हम विकास से जुड़ी चुनौतियों पर ध्यान केंद्रित कर सकें और अपने लोगों की भलाई सुनिश्चित कर सकें। इसके जवाब में शहबाज शरीफ ने कहा है कि पाकिस्तान भारत के साथ शांतिपूर्ण और सहयोगी संबंध चाहता है।

इसके जवाब में शाहबाज शरीफ ने भी ट्वीट कर प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद दिया। शाहबाज शरीफ ने अपने ट्वीट में लिखा ‘बधाई के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद। भारत के साथ पाकिस्तान शांतिपूर्ण और सहयोगी रिश्ते चाहता है। जम्मू और कश्मीर समेत कई मुद्दों का शांतिपूर्ण निपटारा बेहद जरूरी है। आतंक के खिलाफ पाकिस्तान के बलिदान को सभी जानते हैं। शांति सुनिश्चित करते हैं और अपने लोगों के सामाजिक-आर्थिक विकास पर ध्यान लगाते हैं।’

आपको बात दें कि इमरान खान के बाद शहबाज शरीफ पाकिस्तान के 23वें प्रधानमंत्री बने हैं। शहबाज शरीफ पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के भाई और मुस्लिम लीग (एन) के अध्यक्ष हैं। इमरान खान को अविश्वास प्रस्ताव के जरिए पद से हटाया गया था और वह पाकिस्तान के इतिहास में अविश्वास प्रस्ताव के जरिए हटाए गए पहले प्रधानमंत्री हैं। गौरतलब है कि इमरान खान ने 18 अगस्त 2018 को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी। उनका 10 अप्रैल 2022 तक 1332 दिनों का कार्यकाल रहा। इमरान खान तीन साल सात महीने और 23 दिन तक प्रधानमंत्री पद पर रहे।

(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)