T-20 वर्ल्ड कप में ‘इंडिया’ लिखी जर्सी पहनकर खेलेगा पाकिस्तान

0
268

टी20 वर्ल्ड कप 2021 का आगाज 17 अक्टूबर को हो चुका है। सभी प्रमुख टीमें प्रतिद्वंद्वी को पटखनी देने को तैयार हैं। यूएई अपनी तैयारियों को परखने के लिए वार्मअप मैच खेल चुकी है। ऐसा कुछ दूसरी टीमों ने भी किया है। ICC के इस टूर्नामेंट का आयोजन यूएई और ओमान में हो रहा है। हालांकि, मेजबानी भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के हाथों में ही है। (Pakistan Jersey In T20)

इस बीच पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने अपनी नई जर्सी का वीडियो पीसीबी के एकाउंट से ट्वीट किया है। जिसको लेकर चर्चा शुरू हो गई है। कारण यह, पाकिस्तान की टीम इस नई जर्सी पर इंडिया लिखा है।

कुछ दिनों पहले भी पाकिस्तान टीम की जर्सी की एक तस्वीर वायरल हुई थी। जिसमें मेजबान देश के रूप में भारत की जगह यूएई का नाम लिखा हुआ था। (Pakistan Jersey In T20)

बहरहाल, अब पीसीबी और पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने अपनी गलती सुधार ली है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के नियमों के अनुसार, उन सभी टूर्नामेंट में, जो ICC के द्वारा कराए जा रहे हैं, उन टूर्नामेंट्स में हिस्सा लेने वाली सभी टीमों को अपनी जर्सी पर अपने सीने के दाईं ओर टूर्नामेंट के नाम के साथ मेजबान देश का नाम लिखना अनिवार्य है, जो टूर्नामेंट का आयोजन कर रहा है। इसके अलावा टूर्नामेंट के आयोजन का साल लिखना भी जरूरी है। (Pakistan Jersey In T20)

भारत टी20 विश्वकप 2021 का मेजबान है। ऐसे में सभी देशों की जर्सी पर भारत का नाम लिखा होना अनिवार्य है। लिहाजा, पाकिस्तान की टीम ने गलती को सुधारकर खिलाड़ियों की जर्सी पर इंडिया लिखवा दिया है।

24 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान की टीमों के बीच विश्वकप का लीग मैच खेला जाएगा।

Source:thefocusworld


यह भी पढ़ें: राहुल द्रविड़ टी20 विश्व कप के बाद होंगे टीम इंडिया के हेड कोच


(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here