द लीडर हिंदी, छपरा। बिहार के छपरा में एक स्वास्थ्यकर्मी की गलती के कारण फिर स्वास्थ्य विभाग की किरकिरी हो रही है. छपरा के मासूमगंज शहरी स्वास्थ्य केंद्र में वैक्सीन लेने आए एक युवक को बीते बुधवार को खाली इंजेक्शन लगा दिया गया.
यह भी पढ़े: कोरोना काल में घटी भारतीय पासपोर्ट की ताकत, जर्मनी का बढ़ा दबदबा, देखें पूरी लिस्ट
विभाग ने नर्स चंदा देवी से मांगा स्पष्टीकरण
वहीं खाली इंजेक्शन लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. जिसमें अस्पताल प्रशासन की लापरवाही सामने आ रही है. फिलहाल वैक्सीन लगाने वाली नर्स चंदा देवी को वैक्सीनेशन कार्य से मुक्त कर दिया गया है. विभाग ने स्पष्टीकरण की मांग की है.
नर्स चंदा ने मानी अपनी गलती
दूसरी ओर इस मामले में चंदा देवी का कहना है कि, टीकाकरण के दौरान काफी भीड़ थी जिसके कारण यह भूल हुई है. चंदा देवी की नियुक्ति छपरा के एकमा स्वास्थ्य केंद्र में है. टीकाकरण को लेकर उनकी प्रतिनियुक्ति मासूमगंज शहरी स्वास्थ्य केंद्र पर की गई थी.
वायरल वीडियो की विभाग ने की जांच
दरअसल, जब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया तो इसकी विभाग ने जांच की. पता चला कि, यह मामला छपरा का है. इसके बाद जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉक्टर अजय कुमार शर्मा ने कार्रवाई की. नर्स को जवाब देने के लिए दो दिनों का समय दिया गया है. हालांकि महिला ने अपनी गलती मान ली है.
पहले भी होती रही इस तरह की लापरवाही
गौरतलब है कि, लगातार इस तरीके का मामला सामने आते रहे है. अभी हाल ही में राजधानी पटना में भी इस तरह का मामला सामने आया था. एक दिन में एक ही व्यक्ति को दो वैक्सीन लगा दी गई थी. वहीं कई लोगों के साथ ऐसा भी हुआ है उन्होंने वैक्सीन ली भी नहीं और उन्हें सर्टिफिकेट भी मिल गया.
यह भी पढ़े: Bihar : ”लालू यादव ने गरीबों को बसाया और नीतीश कुमार ने उजाड़ा” दोनों में यही बेसिक अंतर”-तेजस्वी