NSUI ने राहुल गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव पारित किया, बताई यह वजह

0
361

द लीडर हिंदी, लखनऊ | कांगेस की छात्र शाखा नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) ने राहुल गांधी को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाये जाने के लिए रविवार को एक प्रस्ताव पारित किया। एनएसयूआई की कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक के समापन दिवस पर यह प्रस्ताव पारित किया गया। इस बैठक में भावी रूपरेखा पर चर्चा की गई।


यह भी पढ़े –राजनीतिक बंदी दिवस: जब भगत सिंह के साथी जतिनदास ने भूख हड़ताल कर दिया बलिदान


प्रस्ताव में क्या कहा गया ?

प्रस्ताव में कहा गया है, ‘एनएसयूआई अपनी दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी ‘संकल्प’ में एक स्वर में कहती है और प्रस्ताव करती है कि राहुल गांधी को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अध्यक्ष नियुक्त किया जाए।’

एनएसयूआई ने कहा कि राहुल गांधी एक ईमानदार नेता हैं। वह छात्रों के हितों के लिए मजबूती के साथ उनके साथ खड़े रहते हैं। उन्‍होंने छात्रों की आवाज उठाने में हमेशा मदद की है। विद्यार्थी राहुल गांधी के सामाजिक-राजनीतिक शासन के प्रति उनके दूरदर्शी नेतृत्व के तहत सुरक्षित महसूस करते हैं। स्‍टूडेंट विंग ने देशभर में आजादी की 75वीं वर्षगांठ मनाने का प्रस्ताव भी पारित किया और कहा कि वह छात्रों से संबंधित कार्यक्रम आयोजित करेगी।

राहुल गांधी छात्रों को देते हैं ताकत 

इस बयान में आगे कहा गया है कि हम भारतीय छात्रों के प्रति राहुल गांधी के समर्पण की तारीफ करते हैं। यह हमें ताकत देता और उनके नेतृत्व में भरोसा पैदा करता है। एनएयूआई ने आगे कहा है कि हमें यकीन है राहुल गांधी के नेतृत्व में एक शांतिप्रिय समाज की स्थापना हो सकती है। साथ ही यह भी कहा गया कि राहुल गांधी के रहते छात्र खुद को सुरक्षित महसूस करते हैं। इसमें राहुल की गार्जियनशिप और उनके विजनरी नेतृत्व की तारीफ भी की गई है। वहीं एनएसयूआई के जनरल सेक्रेट्री विशाल चौधरी ने टि्वटर पर एनएसयूआई में पारित प्रस्ताव का समर्थन किया।


यह भी पढ़े –संक्रमण घटा : देश में 24 घंटे में मिले 27,254 नए केस, अकेले केरल में 20 हजार मामले


बैठक में कौन कौन था शामिल ?

इस बैठक में कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा, कांग्रेस के अनुसूचित जाति मोर्चा के अध्यक्ष नितिन राउत, अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी समेत कई वरिष्ठ नेता भी पहुंचे। राहुल गांधी 2017 से 2019 तक कांग्रेस के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष रह चुके हैं। हालांकि, 2019 में पार्टी के बेहद खराब प्रदर्शन के बाद उन्‍होंने अपने पद से इस्‍तीफा दे दिया था।

कार्यक्रम में और क्या-क्या हुआ 

साथ ही देशभर में आजादी की 75वीं वर्षगांठ मनाने का भी प्रस्ताव पास हुआ। इसके जरिये एनएसयूआइ तमाम प्रदेशों में छात्रों से संबंधित कार्यक्रम आयोजित करेगी। कार्यक्रम में तमाम प्रदेशों से आए कार्यकर्ताओं ने अपने कार्यों को पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन (पीपीटी) के माध्यम से प्रस्तुत किया और भविष्य की रूपरेखा तैयार की। कार्यकारिणी के दूसरे दिन कांग्रेस पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेताओं ने पहुंचकर देशभर से आए एनएसयूआइ कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया।


यह भी पढ़े –RJD : लालू प्रसाद और रघुवंश बाबू के रिश्ते की वो गांठ, जिसे खोलने को तमाम प्रपंच रचे गए


कांग्रेस में लम्बे अरसे से चल रही है अंदरूनी खटपट 

गौरतलब है कि एनएसयूआइ ने राहुल गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव ऐसे वक्‍त में दिया है जब कई राज्‍यों में पार्टी के भीतर अंदरूनी खटपट की रिपोर्टें सामने आ रही हैं। पार्टी में जी-23 गुट के नेता पहले ही पूर्ण कालिक अध्‍यक्ष की मांग कर चुके हैं।

यह भी बता दें कि पूर्व सांसद गुलाम नबी आजाद समेत कांग्रेस के 23 वरिष्ठ नेता पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखकर नेतृत्व की नीतियों के प्रति असंतोष जता चुके हैं। मालूम हो कि इन नेताओं ने पिछले साल कांग्रेस की नीतियों में सुधार पर जोर देते हुए जमीनी स्तर के नेताओं व कार्यकर्ताओं को शामिल कर संगठनात्मक चुनाव कराने पर जोर दिया था।


यह भी पढ़े –असम में जमीयत उलमा-ए-हिंद के अध्यक्ष चुने गए मौलाना बदरुद्​दीन अजमल, MP महाराष्ट्र और गुजरात की इन्हें जिम्मेदारी


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here