भारत और अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की फ़ोन पर दो टूक बात…

0
47

द लीडर हिंदी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब से रूस की यात्रा से वापस लौटें हैं. कयास लगाए जा रहे है तभी से अमेरिका कुछ नाराज होता नजर आ रहा है. अमेरिकी राजदूत ने इस यात्रा के बाद चेतावनी दी थी जिसपर अब NSA अजित डोभाल भी एक्शन मोड में आ गए हैं. इसी बीच उन्होंने अमेरिकी सुरक्षा सलाहकार जैक सुलिवन से फोन पर बात की और अमेरिका और भारत के आपसी संबंधों पर खुलकर बात की. विदेश मंत्रालय ने इस बारे में एक बयान जारी किया है. दोनों एनएसए ने द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर ‘क्वॉड’ फ़्रेमवर्क के तहत चर्चा की है. क्वॉड की बैठक इसी महीने और फिर इस साल के अंत में भी होनी है. ‘क्वॉड’ में भारत और अमेरिका के अलावा ऑस्ट्रेलिया और जापान भी शामिल है.

माना जाता है कि भारत-प्रशांत क्षेत्र में चीन के दबदबे को कम करने के लिए चार देशों का यह संगठन बना है. शुक्रवार को दोनों देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों ने भारत-अमेरिका संबंधों को अगे बढ़ाने के लिए मिलकर काम करने पर सहमति जताई है, जो साझा मूल्यों; रणनीतिक और सुरक्षा हितों पर आधारित है. दोनों ने शांति और सुरक्षा के लिए वैश्विक चुनौतियों का समाधान करने के लिए व्यापक रणनीतिक साझेदारी और सामूहिक तौर पर काम करने की ज़रूरत को भी दोहराया है. दोनों देशों के अधिकारियों के बीच ये बातचीत ऐसे समय हुई है, जब हाल ही में पीएम मोदी रूस के दो दिवसीय दौरे से लौटे हैं.