निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. संजय निषाद के बदले सुर, कहा- भाजपा से नहीं कोई नाराजगी 

द लीडर हिंदी। निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. संजय निषाद ने कहा है कि वह यूपी में आगामी विधानसभा चुनाव भारतीय जनता पार्टी के साथ ही मिलकर लडे़ंगे। साथ ही उन्होंने यह भी उम्मीद जाहिर की है कि 2022 के चुनाव में यूपी में भाजपा के साथ मिलकर भारी बहुमत के साथ सरकार बनाएंगे।

केंद्रीय मंत्रिमंडल में विस्तार में बेटे प्रवीण को जगह नहीं मिलने से बताया जा रहा था कि डा. संजय नाराज हैं लेकिन उन्होंने इससे इंकार किया और कहा कि मंत्रीमंडल में शामिल करना तो पीएम और सीएम का विशेषाधिकार है।

भाजपा पर है पूरा भरोसा

प्रयागराज के नैनी में कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने आए डा. संजय निषाद ने कहा कि उनकी भाजपा से कोई नाराजगी नहीं है और 2022 का चुनाव वह भाजपा के साथ मिलकर ही लड़ने वाले हैं। उन्होंने कहा कि वह कभी नहीं बोले कि वह बीजेपी से अलग हो जाएंगे। बल्कि उनका कहना है कि भाजपा ही ऐसा दल है तो सत्ता में रहकर निषाद समुदाय को उसका अधिकार दिला सकती है। उनकी दिक्कतों को दूर कर सकती है। दूसरे राजनीतिक दलों ने तो निषाद समुदाय को केवल वोट के लिए इस्तेमाल किया, उनकी बेहतरी के लिए कुछ भा नहीं किया।

डा. संजय ने कहा कि भाजपा नेताओं के वादे पर निषाद समुदाय को पूरा विश्वास है। उन्होंने  कहा कि यूपी में निषादों के वही नेता हैं और उनका उद्देश्य अपने समाज को उसका हक दिलाना है। यह भी कहा कि सपा तो केवल निषाद वोटों का बंटवारा करना चाहती है। चार बार सत्ता में रहकर भी सपा ने निषादों के लिए कुछ नहीं किया। इस बार निषाद समाज एकजुट है। विधान सभा चुनाव में निषाद एक होकर मतदान करेंगे। डा. संजय ने कहा कि यूपी में 18 फीसद मछुवा समाज के लोग हैं। वह अपने हक को हासिल करने के लिए भाजपा को मतदान करेंगे। अपने कार्यकर्ताओं से यही आहवान करने आए हैं कि सभी एकजुट होकर अबकी विधानसभा चुनाव में मतदान करें।

Abhinav Rastogi

Related Posts

मंच पर भाषण देते-देते बिगड़ी कांग्रेस अध्यक्ष की तबीयत, फिर बोले-मैं इतनी जल्दी नहीं मरने वाला…

द लीडर हिंदी: जम्मू-कश्मीर में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अचानक तबीयत बिगड़ गई. मंच पर भाषण देते समय कांग्रेस अध्यक्ष खरगे को चक्कर…

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया, जानिए क्या है मामला

द लीडर हिंदी: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के लिये बड़ी परेशान कर देने वाली खबर सामने आई है उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया गया है. ये आदेश…