एक्टिव मोड में नायडू सरकार, आंध्र में 16 हजार शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू

0
29

द लीडर हिंदी: आंध्र प्रदेश में चंद्रबाबू नायडू की चौथी बार सरकार बनी. जिसके बाद वो एक्टिव मोड में आ गए है. जनता से किये वादों को निभाने की तैयारियां चल रही है. चंद्रबाबू नायडू सरकार ने गुरुवार को राज्य में 16 हजार से अधिक शिक्षकों भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी. राज्य सरकार ने एक जनरल ऑर्डर के जरिये 16,347 शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया शुरू करने की हरी झंडी दे दी. शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया 2024 के आखिर तक पूरी हो जाएगी.

टीडीपी ने कहा कि ये काम जल्द से जल्द पूरा कर लिया जाएगा.राज्य के मुख्य सचिव नीरभ कुमार ने इसके लिए मेगा डीएससी (डिस्ट्रिक्ट सेलेक्शन कमेटी) कमेटी 2024 बनाने और शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया 31 दिसंबर 2024 तक पूरी करने का निर्देश दिया है. आंध्र प्रदेश में चंद्रबाबू नायडू के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण करते ही टीडीपी सरकार ने अपने चुनाव घोषणा पत्र पर काम करना शुरू कर दिया है.टीडीपी ने अमरावती को राजधानी के तौर पर विकसित करने के लिए काम को आगे बढ़ाने, पेंशन में इजाफा करने और स्किल सेन्सस की दिशा में काम करना शुरू कर दिया है. टीडीपी ने कहा था कि वो राज्य में रोजगार बढ़ाने पर पूरा जोर देगी.https://theleaderhindi.com/summer-season-extended-in-schools-in-up-schools-will-remain-closed-for-children-till-june-28/