मुंबई हिट एंड रन केस, शिवसेना शिंदे का नेता डिटेन, बेटा पुलिस के लंबे हाथों से दूर

द लीडर हिंदी : मुंबई में हिट एंड रन की एक और बड़ी घटना हुई है. शराब पीकर BMW चलाने वालों ने मछली बेचकर लौट रही महिला को वर्ली में मार डाला. जैसे ही साफ हुआ कि BMW शिवसेना शिंदे गुट के नेता राजेश शाह की है और उसमें उनका बेटा मिहिर शाह दोस्तों के साथ मौजूद था, मुंबई के राजनीतिक गलियारों में गर्माहट दिखाई दी. पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे वर्ली थाने पहुंच गए. मौत का शिकार बनी महिला कारेवी नखावा (45 साल) के पति प्रदीप नखावा से मिले. एफआईआर दर्ज कराई गई. पुलिस भी इस मामले को लेकर तेज़ी से हरकत में आई. BMW को क़ब्ज़े में ले लिया. फॉरेसिंक टीम ने उसकी जांच की.

सीसीटीवी भी निकलवाकर देखे गए. घटना के वक़्त राजेश शाह का बेटा मिहिर शाह गाड़ी में मौजूद था. ड्राईवर के साथ कुछ और दोस्त भी थे. पुलिस की जांच में यह भी साफ हो गया कि जुहू के एक पब में सभी ने शराब पी थी. इस बीच महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे का बयान भी सामने आ गया. पुलिस ने राजेश शाह और एक अन्य को हिरासत में ले लिया है. उनसे पूछताछ चल रही है. मिहिर शाह, उसके दोस्तों और ड्राईवर को पकड़ने के लिए छह टीमें लगा दी गई हैं. मिहिर के घर पर ताला लगा हुआ है. उसने आख़िरी बार अपने पिता राजेश शाह को फोन किया था, उसके बाद से मोबाइल स्विच ऑफ है. उसके खिलाफ़ पुलिस ने लुक आउट नोटिस जारी कर दिया है. बहरहाल अब देश में सबसे फॉस्ट कही जाने वाली मुंबई पुलिस के हाथ मिहिर तक कब पहुंचते हैं, थोड़ा इंतज़ार करना होगा.

Abhinav Rastogi

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…