दिल्ली | मुख्तार अंसारी को लेकर यूपी सरकार और पंजाब सरकार में खींचतान सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गई थी। यूपी सरकार मुख्तार अंसारी को यूपी में लाना चाहती थी, लेकिन पंजाब सरकार मुख्तार को कुछ ना कुछ बहाने करके पंजाब जेल में ही रखना चाहती थी। योगी सरकार लगातार मुख्तार अंसारी को यूपी लाने पर आमादा थी, और शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में योगी सरकार को बड़ी जीत हासिल हुई है। मुख्तार अंसारी को सुप्रीम कोर्ट ने 2 हफ्ते के अंदर पंजाब सरकार को आदेश दिया है कि यूपी शिफ्ट करें।
सुप्रीम कोर्ट ने मुख्तार अंसारी को दो हफ़्ते के अंदर पंजाब से उत्तर प्रदेश की जेल में भेजने का आदेश दिया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 26, 2021
मुख्तार को लेकर पंजाब सरकार सुप्रीम कोर्ट में अपनी दलीलें तो रखीं लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार की दलीलों को नकार दिया। मुख्तार अंसारी को सुप्रीम कोर्ट से एक बड़ा झटका लगा है। इसके साथ साथ पंजाब सरकार को भी मुंह की खानी पड़ी है। मुख्तार अंसारी को यूपी में शिफ्ट करने के बाद जेल पे फैसला प्रयागराज की एमपी एमएलए कोर्ट सुनाएगी।