सांसद आजम खां की तबियत में गिरावट, जफरयाब जिलानी की सेहत में सुधार

0
282
रामपुर सांसद आजम खान और पूर्व महाधिवक्ता जफरयाब जिलानी.

द लीडर. लखनऊ में मेदांता हास्पिटल में भर्ती रामपुर के सांसद एवं समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मुहम्मद आजम की तबियत थोड़ी बिगड़ी है. उन्हें पहले से ज्यादा आक्सीजन की जरूरत पड़ रही है. फेफड़ों में संक्रमण अब भी बना हुआ है. दूसरी तरफ बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी के संयोजक एवं पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य जफरयाब जिलानी की सेहत में आपरेशन होने के बाद सुधार आया है.

 


यह भी पढ़ें- ब्लैक फंगस को लेकर मायावती का सरकार पर निशाना: “…अभी तक आधी-अधूरी तैयारियां”


मेदांता हास्पिटल की तरफ से जारी किए गए बुलेटिन के मुताबिक आजम खां सिटी स्कैन कराया गया. फेफड़ों में फाइब्रोसिस और कैविटी पाई गई है. इस रिपोर्ट के बाद उनकी आक्सीजन दो लीटर से बढ़ाकर पांच लीटर की गई है. तबियत क्रिटिकल लेकिन नियंत्रण में है. आजम खां के बेटे एवं विधायक अब्दुल्ला आजम की तबियत स्थिर है. दोनों क्रिटिकल केयर एक्सपर्ट की देखरेख में हैं.


यह भी पढ़ें- कांग्रेस नेता राहुल गाँधी लगातार हमलावर: आज बोले- एक तो महामारी, उसपर प्रधान अहंकारी


बरेली के वरिष्ठ फिजीशियन डॉ. नसरुद्दीन ने फेफड़ों में फाइब्रोसिस और कैविटी पाए जाने की स्थिति को स्पष्ट करते हुए द लीडर को बताया कि संक्रमण बना हुआ है. इसी वजह से आक्सीजन लेवल बढ़ाया गया होगा. बता दें कि विभिन्न मुकदमे दर्ज होने के बाद आजम खां और उनके बेटे अब्दुल्ला सीतापुर जेल में बंद हैं. वहां दोनों कोविड रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद मेदांता हास्पिटल में शिफ्ट किए गए थे. यहां लाए जाने के बाद आजम खां की सेहत में थोड़ा सुधार हुआ था.


यह भी पढ़ें- रामदेव को खेद जताकर वापस लेना ही पड़ा विवादित बयान


इससे इतर जफरयाब जिलानी की हालत में सुधार हो रहा है. उनके नजदीकी कहलाने वाले हाजी जमील राज ने बताया कि आपरेशन के बाद सेहत में सुधार है. जफरयाब अचानक लखनऊ स्थित घर में गिरने के बाद बेहोश हो गए थे. उन्हें ब्रेन हेमरेज हुआ था. मेदांता में उनका आपरेशन किया गया है.


यह भी पढ़ें- मस्जिद की शहादत पर दरगाह आला हजरत के सज्जादानशीन खफा, बाराबंकी भेजा प्रतिनिधिमंडल


रामपुर पहुंचें धर्मेंद्र

रामपुर सांसद आजम खान के घर उनकी बीवी शहर विधायक डॉ. तजीन फातिमा से मुलाकात करने पहुंचे बदायूं के पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव.

सपा सांसद आजम खां के परिवार को सांत्वना देने के लिए बदायूं के पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव रामपुर पहुंचे. आजम खां के आवास टंकी नंबर पांच, जेल रोड पहुंचकर उनकी पत्नी एवं शहर विधायक तजीन फातिमा से मुलाकात की. आश्वस्त किया कि दुःख की इस घड़ी में राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और पूरी समाजवादी पार्टी साथ खड़ी है.

(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here