शिमला में मस्जिद पर बवाल ,प्रदर्शनकारियों ने तोड़ा पुलिस बेरिकेडिंग, पथराव में सिपाही घायल

द लीडर हिंदी : हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में पिछले कई दिनों से यहां स्थित संजौली मस्जिद को लेकर विवाद जारी है. हिंदू संगठनों के मुताबिक इस मस्जिद का निर्माण अवैध तरीके से किया गया है.जिसके चलते मस्जिद का अवैध निर्माण गिराने की मांग को लेकर हिंदू संगठन ने प्रदर्शन शुरू कर दिया है. क्षेत्र में माहौल काफी तनावपूर्ण है. संजौली में आज धारा 163 लागू की गई है. संजौली के चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात है. संजौली को पूरी तरह से छावनी में तब्दील कर दिया गया है. एक जगह पर पांच या पांच से ज्यादा लोगों को इकट्ठे होने की मनाही है. मस्जिद में अवैध निर्माण के विरोध में आज हिंदूवादी संगठन प्रदर्शन करते दिखाई दे रहे है.

बतादें प्रदर्शनकारी उग्र प्रदर्शन करते हुए संजाैली बाजार पहुंचे और बैरिकेड्स तोड़ दिए. इस पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया.इसमें एक पुलिस कर्मी के साथ कई प्रदर्शनकारी भी घायल हुए हैं. माहाैल तनावपूर्ण बना हुआ है.यहां हिंदू संगठन सड़कों पर उतरकर इस मस्जिद के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. इन लोगों के मुताबिक इस पांच मंजिला मस्जिद का निर्माण अवैध रूप से किया गया है. प्रदर्शन के चलते इलाके में धारा 163 लागू कर दी गई है, लेकिन इसके बावजूद हजारों की संख्या में लोग सड़क पर प्रदर्शन करते हुए नारे लगा रहे हैं.

प्रदर्शनकारियों ने पुलिस बेरिकेडिंग को तोड़ दिया है.इस प्रदर्शन के चलते चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है. मस्जिदों के बाहर पहरा कड़ा कर दिया गया है. आपको बता दें कि ये विवाद अब सदन तक पहुंच चुका है. इस विवाद को लेकर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने हिमाचल सरकार पर हमला बोला है.

जानिए क्या है पूरा मामला?

आपको बता दें कि शिमला में स्थित संजौली मस्जिद को लेकर हिंदू संगठन के लोग पिछले कई दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं. इस प्रदर्शन की शुरुआत एक लड़ाई से हुई थी. जहां शिमला के मल्याणा इलाके में विक्रम सिंह नामक 37 साल के युवक के साथ करीब 6 लोगों ने मारपीट की थी. जिसके बाद वो गंभीर रूप से घायल हो गया. इस मारपीट को लेकर विक्रम ने थाने में केस दर्ज कराया और बताया कि मारपीट के बाद सभी आरोपी मस्जिद में छिप गए.

वही इस बात की जानकारी जब हिंदू संगठनों को हुई तो उन्होंने संजौली मस्जिद के खिलाफ प्रदर्शन करना शुरू कर दिया और इस मस्जिद को अवैध बताकर इसे गिराने की मांग उठाई. इसके बाद धीरे-धीरे लोगों का ये प्रदर्शन आक्रोश में बदल गया.जिन लोगों ने विक्रम सिंह के साथ मारपीट की उन सभी पर पुलिस ने कारवाई करते हुए, उन्हें अपनी गिरफ्त में ले लिया. आरोपियों की लिस्ट में दो नाबालिग समेत गुलनवाज (32 साल), सारिक (20 साल), सैफ अली (23 साल), रोहित ( 23 साल) नाम के शख्स शामिल हैं.https://theleaderhindi.com/rahul-gandhi-has-always-hurt-the-security-and-sentiments-of-the-country/

Abhinav Rastogi

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…