5 राज्यों में विधानसभा चुनाव के बीच अब तक 1000 करोड़ से ज़्यादा नकदी और शराब ज़ब्त

0
663

द लीडर | देश में चल रहे पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के बीच चुनाव आयोग की तरफ से काफी सख्ती दिखाई जा रही है. एजेंसियों की सक्रिय भागीदारी के कारण उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, मणिपुर और गोवा राज्यों में चल रहे विधानसभा चुनाव 2022 में जब्ती का आकंड़ा 1000 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है.

किस राज्य से कितनी रकम ज़ब्त ?

चुनाव आयोग ने निगरानी प्रक्रिया के जरिए चुनाव में धनबल के खतरे को रोकने के लिए आयोग के प्रयासों पर अधिक ध्यान केंद्रित किया है. चुनाव आयोग के अनुसार पांच चुनावों वाले राज्यों में से सबसे ज्यादा पंजाब में 510.91 करोड़ रुपये की जब्ती हुई है, ये इस लिस्ट में सबसे ऊपर है. इसके बाद उत्तर प्रदेश (307.92 करोड़ रुपये) और मणिपुर (167.83 करोड़ रुपये) है. उत्तराखंड में चुनाव के दौरान 18.81 रुपये और गोवा के लिए 12.73 रुपये की जब्ती की गई.


यह भी पढ़े –राहुल गांधी ने शेयर किया यूक्रेन के बंकर में फसे छात्राओं का विडियो : सरकार से की यह अपील


कई तरह की चीज़े शामिल 

1018.20 रुपये की कुल जब्ती में 140.29 करोड़ रुपये नकद, 99.84 करोड़ रुपये की शराब (82,07,221 लीटर), 569.52 करोड़ रुपये की दवाएं, 115.05 करोड़ रुपये की कीमती धातुएं और 93.5 करोड़ रुपये की अन्य वस्तुएं शामिल हैं. पंजाब से ही 376.19 करोड़ रुपये का नशीला पदार्थ बरामद किया गया था. चुनाव आयोग ने सीबीडीटी, सीबीआईसी, एनसीबी, उत्पाद शुल्क और सीमावर्ती राज्यों के वरिष्ठ अधिकारियों जैसे प्रवर्तन एजेंसियों के प्रमुखों के साथ चुनाव वाले राज्यों में ‘प्रलोभन मुक्त’ चुनाव सुनिश्चित करने के लिए एक संपूर्ण रूपरेखा के लिए कई बैठकें की थीं.

किन राज्यों में डाले जा चुके वोट?

उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों पर सात चरणों में 10 फरवरी से 7 मार्च तक मतदान है. यूपी में 10 फरवरी को पहले चरण का चुनाव हुआ था. 14 फरवरी को दूसरे चरण, 20 फरवरी को तीसरे चरण और 23 फरवरी को चौथे चरण का चुनाव संपन्न हो चूका है, 27 फरवरी को पांचवें चरण का चुनाव होगा. इसके अलावा तीन मार्च को छठे चरण और सात मार्च को सातवें चरण का चुनाव होगा. मणिपुर की 60 सीटों पर 27 फरवरी और 3 मार्च को दो चरणों में मतदान होगा, जबकि गोवा (40 सीटों) और उत्तराखंड (70 सीटों) में 14 फरवरी को एक चरण में मतदान हो चूका है. इसके अलावा पंजाब (117 सीटों) में 20 फरवरी को एक चरण में मतदान सफल तरीके से कराया जा चूका है.

(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here