मक्का में दबोचे कई भिखारी, ग्रैंड मस्जिद के पास मांग रहा था भारतीय

0
701

मक्का में भीख मांगते हुए कई लोगों को सुरक्षाबलों ने पकड़ा है, जिनमें दो को तो मस्जिद अल हरम में भी पकड़ा गया। ग्रैंड मस्जिद में पकड़े गए भिखारियों में एक भारतीय भी है। (Beggars Including Indians Arrested)

रमजान में उमरा चरम पर होता है और इबादत के इस महीने में जक़ात देने की अहमियत भी काफी मानी जाती है। इसका फायदा कई बार ऐसे लोग भी उठाने की कोशिश करते हैं, जो वास्तव में उसके हकदार नहीं होते। सऊदी अरब में तो भीख मांगने वालों पर पहले ही सख्ती है, इसके बावजूद कुछ ने दुस्साहस किया तो दबोच लिए गए।

सऊदी अधिकारियों के अनुसार, भारतीय राष्ट्रीयता के एक निवासी को ग्रैंड मस्जिद के प्रांगण में इबादत करने वालों और मोरक्को की राष्ट्रीयता के शख्स से हमदर्दी हासिल कर भीख लेने के बाद गिरफ्तार किया गया। वह ग्रैंड मस्जिद के बगल में भीख मांग रहा था। (Beggars Including Indians Arrested)

यमनी राष्ट्रीयता वाले एक शख्स को भी गिरफ्तार किए गया है, जो खुद को अक्षम दिखाने के लिए बैसाखी के सहारे चलकर भीख मांग रहा था।

इसके अलावा एक व्यक्ति नाबालिग बेटे से व्हीलचेयर धकेलवाकर भीख मांगता पकड़ा गया, जबकि वह खुद और उसका बच्चा सेहतमंद थे।

सऊदी अरब ने भीख मांगने से रोकने के लिए सख्त प्रतिबंध लगाए हैं। बाकायदा भिखारी विरोधी कानून बनाया गया है, जिसके तहत देश में भीख मांगने के सभी रूपों और अभिव्यक्तियों पर प्रतिबंध है। इस कानून के तहत ही भीख मांगने वालों को गिरफ्तार किया जा रहा है। (Beggars Including Indians Arrested)

सऊदी अरब की सार्वजनिक सुरक्षा नीति के मुताबिक, किसी को भी भिक्षावृत्ति का अभ्यास, किसी भी रूप में भीख मांगने के लिए उकसाने, सहमत होने या सहायता करने वाले को एक साल तक के कारावास या 1 लाख सऊदी रियाल से ज्यादा के जुर्माने की सजा दी जा सकती है।


Hajj2022: इंडोनेशिया को सबसे बड़ा कोटा, भारत को इतना


(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)