मनीष सिसोदिया ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश, कहा-‘हम तो रथ के घोड़े हैं हमारा सारथी अभी जेल में बंद है’

द लीडर हिंदी : पहले राज्यसभा सांसद संजय सिंह फिर दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को जमानत मिलने पर आम आदमी पार्टी में जश्न के साथ जोश का माहौल है. जिसका नजारा देखने को मिला AAP ऑफिस में. जहां कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मनीष सिसोदिया ने कहा- सुप्रीम कोर्ट ने संविधान का इस्तेमाल करते हुए कल तानाशाही को कुचला. केजरीवाल भी जल्द बाहर आएंगे.भगवान के घर में देर है, अंधेर नहीं है.दरअसल “सिसोदिया को दिल्ली शराब नीति केस को लेकर 26 फरवरी 2023 को CBI ने और 9 मार्च 2023 को ED ने गिरफ्तार किया था. 17 महीने बाद शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें दोनों मामलों में जमानत दी थी.वे शुक्रवार शाम करीब 6 बजे तिहाड़ से बाहर आए. शुक्रवार रात को सिसोदिया अपने घर पहुंचने से पहले केजरीवाल के घर पहुंचे. यहां उन्होंने केजरीवाल के परिवार से मुलाकात की.बतादें जेल से बाहर आने के बाद शनिवार को उन्होंने कनॉट प्लेस में हनुमान मंदिर में दर्शन किए. राजघाट पर गांधी जी को दी श्रद्धांजलि दी. इसके बाद उन्होंने AAP कार्यालय में जाकर कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा भरने की कोशिश की.

उन्होंने अपने भाषण में कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर लड़ने का आह्वान किया. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा है कि ‘हम तो रथ के घोड़े हैं हमारा सारथी अभी जेल में बंद है.’उन्होंने कहा, “हमारा सारथी अभी जेल में बंद है और जेल के ताले टूटेंगे और वह जल्दी छूट के आ जाएंगे.”उन्होंने कहा, “बाबा साहेब ने क़रीब 75 साल पहले इस बात का अंदाजा लगा लिया था कि कभी न कभी इस देश में ऐसा होगा तानाशाही ताक़तें आकर आतंकवादियों पर लगाए जाने वाले क़ानून को आम आदमी के ऊपर लगाएंगे, व्यापारियों के ऊपर लगाएंगे और विपक्षियों के ऊपर लगाएंगे तो उस वक्त उन लोगों को संविधान बचाएगा.

“मनीष सिसोदिया ने कहा है कि आज हम संविधान की बदौलत खड़े हैं. संविधान की ताक़त से यहां खड़े हैं. आज मैं देश के संविधान का, बाबा साहेब का और विनम्र निवेदन के साथ सुप्रीम कोर्ट का शुक्रगुज़ार हूं.उन्होंने कहा, “माननीय सुप्रीम कोर्ट ने संविधान की दी हुई ताक़त का इस्तेमाल करते हुए कल तानाशाही को कुचला है.”उन्होंने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट के साथ साथ मैं उन वकीलों का दिल से शुक्रगुज़ार हूं जो पिछले डेढ़ साल से लड़ाई लड़ रहे हैं.मनीष सिसोदिया ने कहा, “मेरे अभिषेक मनु संघवी साहब तो वाक़ई भगवान स्वरूप हैं.https://theleaderhindi.com/aman-sehrawat-won-bronze-medal-in-paris-olympics-promised-gold-in-2028/

Abhinav Rastogi

Related Posts

हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद भी इसराइल के हमले जारी, लेबनान से सटी सीमा पर टैंक तैनात किये

द लीडर हिंदी: हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत के बाद भी रविवार को लेबनान में इसराइल के हमले जारी हैं. लेबनान से सटी सीमा पर इजराइल ने टैंक तैनात…

मंच पर भाषण देते-देते बिगड़ी कांग्रेस अध्यक्ष की तबीयत, फिर बोले-मैं इतनी जल्दी नहीं मरने वाला…

द लीडर हिंदी: जम्मू-कश्मीर में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अचानक तबीयत बिगड़ गई. मंच पर भाषण देते समय कांग्रेस अध्यक्ष खरगे को चक्कर…