द लीडर। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने नगरीय सामुदायिक स्वास्थ्य अलीगंज और सिल्वर जुबली का औचक निरीक्षण किया गया। स्वास्थ्य केंद्र पहुंच कर जिलाधिकारी द्वारा आर.आर.टी. टीम और कोविड 19 को रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान विशेषकर सर्विलांस, डोर टू डोर सर्वे, कांटैक्ट ट्रेसिंग, टेस्टिंग, होम आईसोलेशन और टीकाकरण के सत्यापन इत्यादि के सम्बंध में जानकारी हासिल की। साथ ही RRT टीमों के कार्यों का भी सत्यापन किया। जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि, सभी RRT टीम ज़्यादा से ज़्यादा कांटैक्ट ट्रेसिंग व टेस्टिंग और दवा वितरण कराना सुनिश्चित कराए। उन्होंने अलीगंज क्षेत्र में आरआरटी टीमों द्वारा डोर टू डोर ट्रैकिंग अभियान की समीक्षा की।
संक्रमण की चेन को तोड़ा जरूरी
जिलाधिकारी ने कहा कि, कोविड-19 संक्रमण को रोकने के लिए जरूरी है कि, संक्रमण की चेन को तोड़ा जाए। इसके लिए आवश्यक है कि, जो भी कोरोना रोगी पाए गए हैं उनके संपर्क में आने वाले लोगों की टेस्टिंग और ट्रैकिंग शत-प्रतिशत करा ली जाए।
आरआरटी टीमों द्वारा अभियान के दौरान पाए गए रोगियों को मौके पर ही मेडिसिन किट भी दे दी जाए, ताकि रोगियों को होम आइसोलेशन के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना ना करना पड़े। इस कार्य में लापरवाही पर आरआरटी टीमों का उत्तर दायित्व निर्धारित किया जाएगा।
संक्रमण से सुरक्षा का एकमात्र हथियार टीकाकरण
अभिषेक प्रकाश ने बताया कि, कोविड संक्रमण से सुरक्षा का एकमात्र हथियार टीकाकरण ही है। सभी लोग जिन्होंने अभी तक टीकाकरण नहीं कराया है। जल्द से जल्द अपना और अपने जानने वालों और 15 से 18 वर्ष के बच्चों को टीका लगवाना सुनिश्चित कराए और अपने जिले को कोविड संक्रमण से सुरक्षित करें। साथ ही यह भी आवश्यक है कि, टेस्टिंग प्रक्रिया को तेज कर करने के साथ ही लोगों को कोविड-19 प्रोटोकॉल के विषय में भी जागरूक किया जाए।
यह भी पढ़ें: Assembly Election 2022: उम्मीदवारों के चुनावी खर्च की सीमा बढ़ी, जल्द होगा पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान ?
डीएम ने समुदायिक केंद्र के बनाए गए टेस्टिंग सेंटर और टीकाकरण केंद्र का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण में कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन करते हुए लोगों का कोविड टेस्ट और टीकाकरण होता पाया गया। जिसके बाद जिलाधिकारी द्वारा CHC के नोडल और MOIC के साथ RRT व सर्विलांस टीमों के कार्यों की समीक्षा भी की गई। उसके पश्चात जिलाधिकारी द्वारा पूरे परिसर का भ्रमण किया गया। निरीक्षण ने परिसर के अंदर और बाहर साफ सफाई और सेनेटाइज़ेशन का कार्य किया गया।
घर-घर जा कर सर्वे कर रही टीमें
उन्होंने निर्देश दिया कि, जो RRT टीमें घर-घर जा कर सर्वे कर रही है। और होम आईसोलेशन वाले रोगियों का वेरिफिकेशन कर रही है उसका डेटा, वेरिफिकेशन स्टेटस आदि RRT लॉगिन पर फीड करें, ताकि उसकी ऑनलाइन मॉनिटरिंग भी की जा सकें। साथ ही जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि, हाउस आईसोलेशन में रहने वाले शत प्रतिशत लोगों को कवर किया जाए और कवर करने के साथ ही उनको मेडिकल किट उपलब्ध कराना भी सुनिश्चित कराया जाए। साथ ही पॉजिटिव रोगी के कांटैक्ट को भी आवश्यक दवाईयां उपलब्ध कराना सुनिश्चित कराया जाए।
सघन सर्विलांस अभियान चलाने के निर्देश
इसके साथ ही जिलाधिकारी द्वारा होम आईसोलेशन में रहने वाले रोगियों को निरन्तर कॉल करके उनका हाल चाल लेने के निर्देश भी दिए गए। ताकि रोगी के स्वस्थ्य में गिरावट आने पर तत्काल उसको हास्पिटल में भर्ती कराया जा सके। जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि, सघन सर्विलांस अभियान चलाया जाए। और विशेषकर ILI, SAARI और कोमऑर्बिट लोगों के टेस्ट अवश्य करा लिए जाए। और अगर आवश्यकता होती है तो तत्काल उनके चिकित्सकीय उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए। ताकि कोविड 19 से लोगो के जीवन की रक्षा की जा सकें।
यह भी पढ़ें: SC ने ओबीसी के लिए 27%, EWS के लिए 10% कोटा के साथ NEET-PG मेडिकल काउंसलिंग की अनुमति दी