द लीडर हिंदी: लोकसभा चुनाव अब अपने अंतिम दौर में है. गुरुवार को सातवें और अंतिम चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार खत्म हो गया है.इसी के साथ पिछले दो महीने से चली आ रही प्रचार से जुड़ी राजनीतिक गतिविधियां भी ठहर गई हैं. कल के बाद से सभी प्रतिनिधि अपनी किस्मत की उल्टी गिनती गिनने में लग जाएंगे. क्योकि सातवें चरण के लिए 1 जून को मतदान होगा और चार जून को नतीजे आएंगे.
सातवें चरण में 8 राज्यों से 904 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. लोकसभा चुनाव-2024 के सातवें और अंतिम फेज में शनिवार (1 जून) को 7 राज्यों और 1 केंद्र शासित प्रदेश की 57 सीटों पर वोटिंग होगी.इनमें उत्तर प्रदेश, बिहार, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, झारखंड और चंडीगढ़ के निर्वाचन क्षेत्र शामिल हैं..सातवें और अंतिम चरण में जिन हस्तियों की साख दांव पर होगी. उनमें नरेंद्र मोदी, कंगना रनौत, रवि किशन, अनुराग ठाकुर, अभिषेक बनर्जी, अफजाल अंसारी, मनीष तिवारी, रविशंकर प्रसाद, पवन सिंह, चरणजीत सिंह चन्नी, मीसा भारती और हरसिमरत कौर बादल आदि शामिल हैं..
ओडिशा की 42 विधानसभा सीटों पर होगी वोटिंग
बतादे कि सातवें चरण में आठ राज्यों की 57 लोकसभा सीटों, ओडिशा की 42 विधानसभा सीटों पर चुनाव होगा. इसके अलावा हिमाचल प्रदेश की छह सीटों पर उपचुनाव होगा. इस चरण में पंजाब और हिमाचल प्रदेश की सभी लोकसभा सीटों पर मतदान होगा.
इस चरण के चुनाव मैदान में वाराणसी से प्रधानमंत्री मोदी
इस चुनाव की खास बात यह है कि इस चरण में वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव मैदान में हैं. उनके खिलाफ कांग्रेस ने अजय राय को चुनाव मैदान में उतारा है.आपको बताते चले प्रधानमंत्री तीसरी बार इस सीट के चुनाव लड़ रहे हैं.
गोरखपुर सीट से मैदान में अभिनेता रवि किशन
पीएम के अलावा गोरखपुर सीट से अभिनेता रवि किशन के खिलाफ समाजवादी पार्टी ने काजल निषाद को मैदान में उतारा है.
फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत हिमाचल की मंडी सीट से चुनाव मैदान में
अपनी बेबाक अंदाज़ के लिये जानी जाने वाली हिमाचल की मंडी सीट से फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत चुनाव मैदान में हैं. और उनके खिलाफ पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के बेटे विक्रमादित्य कांग्रेस उम्मीदवार हैं.
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर हमीरपुर सीट से चुनाव मैदान में उतरे
आपको बता दें कि हमीरपुर सीट से केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, पश्चिम बंगाल की डायमंड हार्बर सीट से ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी, पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी जालंधर और हरसिमरत कौर बादल भटिंडा से चुनाव लड़ रही हैं.
इन सीटों पर होगा सातवें चरण में चुनाव
जैसा की सभी जानते है देश में चुनावी सीजन अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गया. जिसको लेकर कल सातवें चरण का चुनाव है.इस चरण में बिहार की 8 सीटों (नालंदा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम, काराकाट, जहानाबाद) पर 134, चंडीगढ़ की 1 सीट पर 19, हिमाचल प्रदेश की 4 सीटों (कांगड़ा, मंडी, हमीरपुर, शिमला) पर 37, झारखंड की 3 सीटों (राजमहल, दुमका, गोड्डा) पर 52
ओडिशा की 6 सीटों (मयूरभंज, बालासोर, भद्रक, जाजपुर, केंद्रपाड़ा, जगतसिंहपुर) पर 66, पंजाब की 13 सीटों (गुरदासपुर, अमृतसर, खडूर साहिब, जालंधर, होशियारपुर, आनंदपुर साहिब, लुधियाना, फतेहगढ़ साहिब, फरीदकोट, फिरोजपुर, बठिंडा, संगरूर, पटियाला) पर 328, उत्तर प्रदेश की 13 सीटों (महाराजगंज, गोरखपुर, कुशी नगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, सलेमपुर, बलिया, ग़ाज़ीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्ज़ापुर, रॉबर्ट्सगंज) पर 144 और पश्चिम बंगाल की 9 सीटों (दमदम, बारासात, बशीरहाट, जयनगर, मथुरापुर, डायमंड हार्बर, जादवपुर, कोलकाता दक्षिण, कोलकाता उत्तर) पर 124 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.https://theleaderhindi.com/karnataka-sex-scandal-prajwal-revanna-requests-court-not-to-conduct-media-trial/