द लीडर हिंदी : भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट भारत लौट चुकी है. साक्षी मलिक और पहलवान बजरंग पुनिया के साथ हरियाणा के कांग्रेस नेता और सांसद दीपेंद्र हुड्डा समेत देशवासियों ने उनका जमकर स्वागत किया.वही दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से बाहर निकलते ही महिला पहलवान विनेश फोगाट ने मीडिया से रूबरू हुई. उन्होंने एयरपोर्ट से बाहर निकलते ही देशवासियों को शुक्रिया कहा. विनेश कहा कि ‘मैं भाग्यशाली हूं.’
अपने एक दूसरे बयान में विनेश ने कहा, “जीवन एक संघर्ष है और हमारी लड़ाई अभी ख़त्म नहीं हुई है, हमारी लड़ाई अभी बाकी है.” बतादें विनेश और उनके स्वागत के लिए आए लोग एयरपोर्ट से उनके पैतृक गांव चरखी दादरी के लिए निकल चुके हैं.वही विनेश फोगाट का जुलूस गुड़गांव के बाहरी इलाके में दिल्ली-हरियाणा सीमा पर पहुंच गया है. स्थानीय लोगों ने विनेश का स्वागत किया. प्रशंसक यहां परिवार की तरह उनका स्वागत करते दिखाई दिए. डीजे पर हरियाणवी गाना बज रहा है.https://theleaderhindi.com/know-what-congress-mp-deependra-hooda-said-on-vinesh-phogats-return-to-india/