नहीं रहे दिग्गज ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर शेन वार्न : 12 घंटों में ऑस्ट्रेलिया ने खोया दूसरा खिलाड़ी

0
400

द लीडर | ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम और टीम के फैंस के लिए शुक्रवार 4 मार्च का दिन बहुत ही मनहूस साबित हुआ, क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई टीम के दो महान खिलाड़ियों का निधन एक ही दिन में और वो भी महज 12 घंटे की अवधि में हो गया। जी हां, हम बात कर रहे हैं ऑस्ट्रेलियाई टीम के दिग्गज विकेटकीपर रॉड मार्श और महान स्पिनर शेन वॉर्न की। इन दोनों खिलाड़ियों की मौत एक ही दिन कुछ ही घंटे के अंतराल के बाद हो गई। हैरान करने वाली बात ये है कि दोनों ही दिग्गज खिलाड़ियों का निधन हार्ट अटैक से हुआ है।

कभी कप्तान न बन पाने का मलाल

शेन वॉर्न ने अपना आखिरी टेस्ट जनवरी 2007 में खेला. 1999 में वह ऑस्ट्रेलिया के उपकप्तान भी बने, लेकिन उन्हें कभी कप्तान बनने का मौका नहीं मिला। वैसे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद वॉर्न ने आईपीएल में पहली बार कप्तानी की और पहले ही सीजन में राजस्थान रॉयल्स को चैम्पियन बना डाला।


यह भी पढ़े –बुलडोज़र बाबा अब खाली होकर ‘बुल और डॉग’ खेलेंगे : अखिलेश का योगी पर तंज


74 साल की उम्र में रॉड मार्श का निधन

वहीं, ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी रॉड मार्श का 74 साल की उम्र में निधन हो गया। दिल का दौरा पड़ने के चलते वह शुक्रवार को चल बसे। रिकी पोंटिंग और शेन वार्न ने उन्हें श्रद्धांजलि दी थी। रॉड मार्श को 2009 में आईसीसी क्रिकेट हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया था। रॉड मार्श पिछले गुरुवार को क्वींसलैंड में एक चैरिटी मैच के लिए जाते समय बीमार पड़ गए थे।

1992 में भारत के खिलाफ किया था डेब्यू, 2007 में हुए थे रिटायर

शेन वॉर्न ने 23 साल की उम्र में भारत के खिलाफ 1992 में सिडनी टेस्ट से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच जनवरी 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ सिडनी में ही खेला था।

ये गेंद थी बॉल ऑफ द सेंचुरी 

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज लेग स्पिनर शेन वार्न ने 14 साल पहले अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था, लेकिन आज भी ‘लेग-स्पिन के राजा’ द्वारा फेंकी गई प्रतिष्ठित ‘बॉल ऑफ द सेंचुरी’, क्रिकेट प्रशंसकों के लिए उम्र भर याद रखने वाली है। 28 साल पहले आज ही के दिन मैनचेस्टर में इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज के टेस्ट मैच में इंग्लैंड के बल्लेबाज माइक गैटिंग को क्लीन बोल्ड कर वार्न ने दुनिया को चौंका दिया था। वार्न द्वारा फेंकी गई जादुई गेंद ने गैटिंग के ऑफ स्टंप पर हिट करने के लिए 90 डिग्री का मोड़ लिया।

रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर जताई थी प्रतिक्रिया

दुनिया के महान स्पिनर शेन वॉर्न ने हाल ही में रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध को लकर अपनी प्रतिक्रिया भी जताई थी। शेन वॉर्न ने यूक्रेन के पक्ष में संदेश लिखा और रूस की कार्रवाई को पूरी तरह से गलत बताया। वॉर्न ने ट्वीट कर यूक्रेन का समर्थन किया और रूस की कार्रवाई को पूरी तरह गलत, अकारण और अनुचित बताया था।

24 घंटों में दुसरे ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर को खोया 

गौरतलब हो की ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर रॉड मार्श का शुक्रवार को 74 साल की उम्र में निधन हो गया था। मार्श को पिछले हफ्ते क्वींसलैंड में दिल का दौरा पड़ा और वह अपनी मृत्यु तक रॉयल एडिलेड अस्पताल में कोमा में थे। इस महान खिलाड़ी ने अपने देश के लिए 96 टेस्ट खेले, जिसमें तीन टेस्ट शतक बनाए। वहीं विकेट के पीछे 355 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाने का विश्व रिकॉर्ड भी अपने नाम किया।

(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here